25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क पर कार चलाते समय Kia Carens आपको देगी ट्रैफिक सिंगल की जानकारी, बिना रडार के काम करेगा यह फीचर

इसके साथ ही "यू-टर्न" और "गो स्लो" संकेत अभी तक सिस्टम में नहीं जोड़े गए हैं, लेकिन OTA अपडेट निकट भविष्य में मुद्दे को हल कर सकता है।

2 min read
Google source verification
kia_carens_new_feature-amp.jpg

Kia Carens

Kia Carens New Feature Update: दक्षिण कोरिया की कार निर्माता ने हाल ही में कैरेंस एमपीवी को लॉन्च किया। किआ इंडिया का भारत में यह चौथा मॉडल था। जिसका डिजाइन काफी स्पोर्टी है। कैरेंस की इंट्रोडक्टरी कीमत 8.99 लाख रुपये से लेकर 16.99 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तय की गई है। खैर, आज इस कार के बारे में बात करने का विषय है, इसमें मिलने वाले एक खास फीचर की पेशकश।

Gaadiwaadi की रिपोर्ट के मुताबिक ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स) के बारे में आप परिचित हैं, ADAS यानी एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम कोई एक टेक्नोलॉजी नहीं, बल्कि कार सेफ्टी से जुड़ी कई सारी टेक्नोलॉजी का एक गुलदस्ता है। जैसा कि नाम से पता चलता है, कि यह एक ऐसी टेक्नोलॉजीस हैं जो सुरक्षित ड्राइविंग करने के लिए कार ड्राइवर की मदद करती है, और कैरेंस में यह फीचर ना मिलने के बावजूद यह इसमें मिलने वाली सुविधाओं की पेशकश कर रही है।

कैसे बिना ADAS काम करता है यह फीचर

बिना ADAS के कैरेंस स्पीड लिमिट और अन्य ट्रैफिक सिंबल सहित सड़क के संकेतों को पढ़ने में सक्षम है। जिसे कार में GPS का उपयोग करके हासिल किया जा सकता है। बताते चलें, कि गति संकेतों को पढ़ने के लिए रडार या कैमरों का उपयोग करने के बजाय कैरेंस अपने जीपीएस नेविगेशन सिस्टम का उपयोग सड़क संकेत डेटा को पढ़ने के लिए करता है जो सर्वर पर उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें :4 लाख के भीतर खरीदें 31km तक का Mileage देने वाली ये हैचबैक गाड़ियां, पेट्रोल की टेंशन से मिलेगा छुटकारा


यह सिस्टम स्कूलों के पास वाहन चलाते समय "आगे पार करने वाले बच्चों" की आवाज अधिसूचना भी दे सकता है, जो एक स्मार्ट फीचर है। इसके साथ ही "यू-टर्न" और "गो स्लो" संकेत अभी तक सिस्टम में नहीं जोड़े गए हैं, लेकिन ओटीए अपडेट निकट भविष्य में मुद्दे को हल कर सकता है। बता दें, कि इस तरह की सरल सुरक्षा प्रणालियां लागत को बढ़ाए बिना सभी के लिए सड़कों को सुरक्षित बनाने में मदद कर सकती हैं।


ये भी पढ़ें : Hyundai i20 को मिले दो नए वैरिएंट, क्रूज कंट्रोल का भी मिला फीचर, जानें क्या है कीमत