
Kia Motors भारत में लॉन्च करेगी ये 4 शानदार इलेक्ट्रिक कारें, किफायती कारों के मामले में मारुति भी रह जाएगी पीछे
साउथ कोरिया की मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी किया मोटर्स (Kia Motors) भारत में जल्द ही अपनी लेटेस्ट कार लॉन्च करने वाली है। हाल ही में हुए ऑटो एक्स्पो, 2018 में किया मोटर्स ने अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च की थीं। आइए जानते हैं कैसी होंगी ये इलेक्ट्रिक कारें और कैसे होंगे इने फीचर्स।
ऑटो एक्स्पो में जब कंपनी ने अपनी कारें शोकेस की थी तो लोगों से कंपनी को अच्छा रिस्पॉन्स मिला, जिसके बाद कंपनी ने भारत में कई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने का प्लान किया है। कंपनी भारत में बहुत जल्द एसपी कॉन्सेप्ट प्रोडक्शन मॉडल लॉन्च करने वाली है। ये कार भारत में किया मोटर्स की पहली कार होगी, जिसको लेकर लोगों की काफी उम्मीदें और कंपनी भी इसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को शामिल करेगी।
किया मोटर्स भारत में 4 अलग-अलग मॉडल लॉन्च करेगी। इन सभी के बीच एसपी कॉन्सेप्ट बेस्ड एसयूवी सबसे ज्यादा खास होगी, जिसे ऑटो एक्स्पो में भी सबसे ज्यादा पसंद किया गया था। इसी के साथ स्पोर्टेज और कार्निवल लॉन्च किए जाएंगे। वहीं इस कंपनी का चौथा मॉडल माइक्रो एसयूवी होगा।
मिली जानकारी के अनुसार, किया मोटर्स की पहली कार साल 2019 में लॉन्च की जाएगी और उसके बाद अन्य मॉडल लॉन्च किए जाएंगे। किया मोटर्स की माइक्रो एसयूवी किया पिकेंटो प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी। इस समय साउथ कोरियन हुंडई कंपनी भी अपनी माइक्रो एसयूवी लॉन्च करने का प्लान कर रही है। फिलहाल किआ अपनी कुछ कारों को किसी अन्य देश में नहीं लॉन्च करेगी। वहीं भारत में डिमांड को देखते हुए कारों में काफी बदलाव भी किए जा सकते हैं। किया मोटर्स का उद्देश्य है कुछ ही सालों में खुद को देश की टॉप 5 कार निर्माता कंपनियों की लिस्ट में शामिल करना है।
अगर किया मोटर्स की माइक्रो एसयूवी की बात की जाए तो ये साल 2021 तक लॉन्च की जा सकती है। किया मोटर्स की माइक्रो एसयूवी का महिंद्रा केयूवी 100 और मारुति फ्यूचर एस से मुकाबला होगा।
Published on:
18 Jun 2018 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
