scriptएक्सीडेंट होने के अलावा भी काम आता है कार इंश्योरेंस, आपने कराया क्या | know how to claim car insurance and its benefits | Patrika News
ऑटोमोबाइल

एक्सीडेंट होने के अलावा भी काम आता है कार इंश्योरेंस, आपने कराया क्या

बड़े काम का होता है कार इंश्योरेंस
मोटर वाहन एक्ट 1988 के तहत अनिवार्य है इंश्योरेंस लेना

 

नई दिल्लीMay 07, 2019 / 03:01 pm

Pragati Bajpai

car insurance

एक्सीडेंट होने के अलावा भी काम आता है कार इंश्योरेंस, आपने कराया क्या

नई दिल्ली: आज के दौर में कार लग्जरी नहीं बल्कि जरूरत बन चुका है। इन सबके बीच अच्छी बात ये है कि कार खरीदना अब काफी आसान हो गया है। देखा जाता है कि कार खरीदने के बाद लोग अपनी कार की खुद से ज्यादा केयर करते हैं। कार की सफाई, उसे ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलने से बचाना और न जाने क्या क्या, लेकिन अगर आप कार इंश्योरेंस ( car insurance ) नहीं खरीदते तो आपकी ये सारी कोशिशें बेकार हो जाती है।

30 लाख honda Dio बेच कंपनी ने रचा इतिहास, देखें वीडियो

कई बारगी आप तो गाडी़ ठीक से चलाते हैं लेकिन दूसरे इंसान की गलती का खामियाजा आपकी गाड़ी को भुगतना पड़ता है। ऐसे में अपनी कार के लिए बीमा लेना समझदारी भरा निर्णय होता है। कार इंश्योरेंस न सिर्फ एक्सीडेंट में कार को नुकसान होने पर आर्थिक रूप से मददगार होता है, बल्कि कार के चोरी होने या उसमें तोड़-फोड़ होने पर आर्थिक मदद भी उपलब्ध करवाता है। मोटर वाहन एक्ट 1988 के तहत भी किसी मोटर वाहन के लिए ऐसा बीमा लेना अनिवार्य है जो दूसरों की जिंदगी और संपत्ति को पहुंचे नुकसान को कवर करता हो। बीमा नहीं लेने से आपको भारी जुर्माना भी चुकाना पड़ सकता है।

वैसे कार के लिए नेशनल बीमा पॉलिस भी होती है आपर चाहें तो वो भी करा सकते हैं।

Home / Automobile / एक्सीडेंट होने के अलावा भी काम आता है कार इंश्योरेंस, आपने कराया क्या

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो