
शंघाई में पेश हुई Renault Kwid EV, 50 मिनट की चार्जिंग में चलेगी 200 किमी
नई दिल्ली:ऑटोमोबाइल सेक्टर में आजकल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर फोकस किया जा रहा है। मशहूर कार निर्माता कंपनी ने जबसे अपनी सस्ती कार Kwid का इलेक्ट्रिक वर्जन लाने की बात कही थी तभी से हर कोई इस कार के बारे में जानना चाहता था। आज कंपनी ने अपनी इस कार को पहली बार दुनिया के सामने पेश किया । दरअसल कंपनी ने चीन में चल रहे 2019 Shanghai Motor Show में इस कार को शोकेस किया।
Renault City K-Ze कोड नाम से पेश की गई इस इलेक्ट्रिक कार को 2018 में पैरिस मोटर शो में पेश किया गया था। कंपनी का दावा है कि इस साल के अंत तक चीन में इसकी बिक्री भी शुरू हो जाएगी। वहीं कंपनी 2021 के आसपास इसे यूरोप में भी लॉन्च कर सकती है।
आपको बता दें कि ये कार क्विड पर बेस्ड है और ये रेनॉ की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार होगी। डिजाइन की बात करें, तो यह इलेक्ट्रिक कार क्विड का काफी अपडेटेड वर्जन लगती है। इसमें एलईडी डीआरएल के साथ स्प्लिट हेडलाइट डिजाइन, नए स्टाइल के फ्रंट और रियर बंपर, नए अलॉय वील्ज, फॉक्स रियर स्किड प्लेट और नए डिजाइन की टेललाइट हैं। इसके अलावा कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स हैं। आपको मालूम हो कि इलेक्ट्रिक क्विड का इंफोटेनमेंट सिस्टम स्मार्टफोन कनेक्टिविटी से लैस होगा।
कार में कई चार्जिंग मोड दिए गए हैं। फास्ट चार्जिंग फंक्शन से कार 50 मिनट में 0 से 80 पर्सेंट चार्ज हो सकती है। हालांकि, स्लो चार्जिंग मोड में रेनॉ सिटी के-जेडई की बैटरी करीब 4 घंटे में फुल चार्ज होगी
इंटरनेशनल मार्केट में ये कार कंपनी की Zoe इलेक्ट्रिक कार से नीचे के सेगमेंट में जगह लेगी।
Published on:
16 Apr 2019 05:55 pm

बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
