
Mahindra Bolero
देश की प्रमुख यूटिलिटी व्हीकल निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की सबसे किफायती एमपीवी के तौर पर जानी जाने वाली Mahidra Bolero की डिमांड लगातार बढ़ रही है। इस एमपीवी ने अपने सेग्मेंट में जबरदस्त ग्रोथ दर्ज करते हुए देश की दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली MPV बनी है। बीते फरवरी महीने में Bolero को 11 हजार से भी ज्यादा खरीदार मिले हैं, जिसके साथ इसने सेग्मेंट की लीडर कही जाने वाली Maruti Ertiga को जबरदस्त टक्कर दी है।
बिक्री के आंकड़ों पर गौर करें तो बीते फरवरी महीने में Maruti Ertiga के कुल 11,649 यूनिट्स की बिक्री की गई है, जो कि पिछले साल के फरवरी महीने के 9,774 यूनिट्स के मुकाबले 19% ज्यादा है। वहीं दूसरे स्थान पर Mahindra Bolero रही है, इस दौरान कंपनी ने इसके 11,045 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के इसी महीने के महज 4,843 यूनिट्स के मुकाबले 128% ज्यादा है। अचानक बोलेरो की डिमांड में आई इस उछाल ने सबको चौका दिया है।
Mahindra Bolero क्यों है लोगों की फेवरेट:
महिंद्रा बोलेरो तकरीबन दो दशकों से भारतीय बाजार में शानदार प्रदर्शन कर रही है, साल 2000 में कंपनी ने इसे पहली बार पेश किया था। मूल रूप से Mahindra Armada पर बेस्ड इस एमपीवी को अब तक कई बार अपडेट किया जा चुका है और ये शहरी और ग्रामिण दोनों इलाकों में खूब पसंद की जाती है। दमदार परफॉर्मेंस और बेहतर स्पेस के चलते आज भी बाजार में इसका कोई मुकाबला नहीं है।
Mahindra Bolero कुल तीन वेरिएंट्स में आती है, जिसमें बी4, बी6 और बी6 (ऑप्शनल) शामिल है। सेफ़्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीट-बेल्ट रिमाइंडर, को-ड्राइवर ऑक्यूपमेंट डिटेक्शन सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इन फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है, जो कि सभी वेरिएंट्स में मिलते हैं। हाल ही में कंपनी ने इसमें एयरबैग फीचर को शामिल किया है, जिससे ये एमपीवी और भी ज्यादा सुरक्षित हो गई है।
यह भी पढें: 999 रुपये में बुक करें ये पावरफुल इलेक्ट्रिक बाइक, 150Km की ड्राइविंग रेंज और 30 सेकेंड में होगी चार्ज
बोलेरो में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का mHawk डीज़ल इंजन दिया गया है जो कि 75 BHP की पावर और 210 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। 7 सीटों के साथ आने वाली ये एमपीवी सामान्य तौर पर 16 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है। इसकी कीमत 8.99 लाख रुपये से लेकर 9.99 लाख रुपये के बीच है।
Published on:
06 Mar 2022 05:51 pm

बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
