scriptएयरबैग से लैस हुई सबकी चहेती Mahindra Bolero, मिलेगी सेफ्टी की पूरी गारंटी | Mahindra Bolero is now updated with airbags | Patrika News

एयरबैग से लैस हुई सबकी चहेती Mahindra Bolero, मिलेगी सेफ्टी की पूरी गारंटी

locationनई दिल्लीPublished: Jul 06, 2019 12:00:21 pm

Submitted by:

Vineet Singh

Mahindra Bolero हुई अपडेट
अब इसमें दिए जाएंगे एयरबैग्स
कीमत में हो सकता है मामूली सा बदलाव

Mahindra Bolero

एयरबैग से लैस हुई सबकी चहेती Mahindra Bolero, मिलेगी सेफ्टी की पूरी गारंटी

नई दिल्ली: महिंद्रा ने अपनी सबसे चहेती suv बोलेरो को नये सेफ्टी फीचर से अपडेट किया है। दरअसल 1 जुलाई 2019 से कारों में कई सारे जरूरी सेफ्टी फीचर्स लगवाना अनिवार्य हो गया है ऐसे में Mahindra Bolero में एयरबैग्स ( airbags ) लगाए गये हैं जिनसे ये SUV और ज्यादा सेफ हो गई हैं। कंपनी की वेबसाइट पर अपडेटेड बोलेरो पावर प्लस की बुकिंग शुरू है।
महज 20,000 रुपये में आपकी हो जाएगी Mahindra XUV300 ऑटोमैटिक

कंपनी ने बोलेरो के वेरियंट में भी बदलाव किया है। 63hp पावर, 2.5-लीटर डीजल इंजन वाली 7 सीटर बोलेरो को बंद कर दिया गया है। हालांकि, यह इंजन 9 सीटर बोलेरो प्लस में मिलेगा, जिसे अप्रैल 2020 से पहले बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड किया जाएगा।
महिंद्रा ने बोलेरो पावर प्लस और 9 सीट वाली बोलेरो प्लस में ड्राइवर साइड एयरबैग, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड वॉर्निंग सिस्टम और सेंट्रल लॉकिंग के लिए मैन्युअल ओवरराइड जैसे फीचर्स शामिल किए हैं। इसके अलावा इनमें नई स्टीयरिंग वील यूनिट भी दी गई है।
आपको बता दें कि 7 सीटर वाली बोलेरो में सिर्फ एयरबैग्स लगाए गए हैं, इसके अलावा इसमें कोई भी बदलाव नहीं किए गए हैं। 7 सीट वाली बोलेरो पावर प्लस में 1.5-लीटर, 3-सिलिंडर, टर्बो डीजल इंजन है, जो 71hp का पावर और 195Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।
MG Hector खरीदने का है सपना तो होना पड़ेगा निराश, 7 महीने करना पड़ेगा इंतजार

कीमत

कीमत की बात करें तो महिंद्रा की एयरबैग वाली बोलेरो की कीमत को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया गया है लेकिन ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस कार की कीमत में 30 से 50 हजार रुपये का इजाफा हो सकता है। बोलेरो पावर प्लस की कीमत 7.01 लाख से 8.35 लाख रुपये के बीच है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो