2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cheapest 7-Seater Cars: बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट हैं, ये 7-सीटर गाड़ियां, माइलेज की टेंशन भी हो कर देंगी खत्म

ग्रामीण क्षेत्रों की पसंदीदा एसयूवी Mahindra Bolero की कीमत 9.31 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। बोलेरो ऊबड़-खाबड़ इलाकों में ऑफ रोड परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है,

2 min read
Google source verification
mahindra_bolero-amp.jpg

Mahindra Bolero Interior

Best 7-Seater Family Cars : अगर आपकी फैमिली बड़ी है, और आप एक साथ पूरी परिवार को लेकर जाना चाहते हैं, लेकिन आपकी कार छोटी पड़ जाती है, तो यह लेख आपके लिए है। हम आपके लिए यहां लेकर आएंं हैं, ऐसी 5 कारों की सूची, जो 7-सीटर विकल्प में उपलब्ध हैं, और इनकी कीमत भी 10 लाख के भीतर तय की गई है। आइए एक नजर डालते हैं, किफायती 7-सीट कारों पर :

Kia Carens ( Mileage - 21kmpl*)

किआ ने इस साल की शुरुआत में कैरेंस को पेश किया और इस साल कार की कीमत को लेकर कंपनी ने सबको चौंका दिया। कैरेंस वर्तमान में मौजूद सबसे ज्यादा फीचर्स से लैस 7-सीटर गाड़ी है, इस कार की शुरुआती कीमत 9.59 लाख (एक्स-शोरूम) है। यह कार तीन-पंक्ति और पांच ट्रिम प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस में ब्रिकी पर है। जिसमें तीन इंजन विकल्प 1.5 पेट्रोल,1.4 टी-जीडीआई पेट्रोल और 1.5 सीआरडीआई वीजीटी डीजल इंजन शामिल हैं।





Maruti Ertiga ( Mileage - 26kmpl*)


मारुति अर्टिगा को शुरुआत में एमपीवी सेक्शन में टोयोटा इनोवा को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया था। अब यह कार बजट एमपीवी सेगमेंट पर हावी हो गई है। अर्टिगा मारुति सुजुकी के भरोसेमंद 1.5-लीटर इंजन के साथ आती है, और इसमें सीएनजी का विकल्प भी उपलब्ध है। कीमत की बात करें तो Ertiga की कीमत LXi वेरिएंट के लिए 8.35 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं, और यह कार सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलजे देने के लिए जानी जाती है।





Mahindra Bolero ( Mileage - 16.5kmpl*)


ग्रामीण क्षेत्रों की पसंदीदा एसयूवी बोलेरो की कीमत 9.31 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। बोलेरो ऊबड़-खाबड़ इलाकों में ऑफ रोड परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है, और इसमें 1.5 लीटर 3-सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है, यह इंजन यह मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। बता दें, ईंधन के प्रकार के आधार पर 13.6 से 16.5 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है। इसके साथ ही आप बोलेरो नियो का विकल्प भी चुन सकते हैं, जिसकी कीमत लगभग 9.29 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।