31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahindra की ये पॉवरफुल कार देगी करोड़ों की Bugatti Chiron को टक्कर, पहले से तय होंगे कार के कस्टमर

एक बार चार्ज होने पर ये कार 300 miles (482 km) तक दौड़ सकती है। ये कार कितनी स्पेशल है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि

2 min read
Google source verification
Pininfarina

Mahindra की ये पॉवरफुल कार देगी करोड़ों की Bugatti Chiron को टक्कर, पहले से तय होंगे कार के कस्टमर

नई दिल्ली : Mahindra & Mahindra अपनी ताकतवर कारों के लिए जानी जाती है। लेकिन अब महिन्द्रा दुनिया की सबसे पॉवरफुल हाइपर कार बनाने जा रहा है। दरअसल 2019 में लॉन्च होने वाली Pininfarina PF0 को बनाने के लिए महिन्द्रा Automobili Pininfarina को फंडिग में हेल्प कर रहा है।

बुलेट और जावा को टक्कर देगी Yamaha RX100 , फिर सड़कों पर भरेगी रफ्तार

PF0 कोई मामूली कार नहीं है। दगअसल इसका power output 1900 PS होगा। जो कि Bugatti Chiron से भी 420 PS से कई गुना ज्यादा है। Pininfarina PF0 के हर वील को एक इलेक्ट्रिक मोटर ने पॉवर किया है जिसका torque output 2,300 Nm है। खबरों की मानें तो ये electric hyper carकार मात्र 2 सेकंड्स में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है, वहीं ये कार मात्र 12 seconds में 300 kmph तक पहुँचने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 350 to 400 kmph होने की उम्मीद है। कंपनी लगातार इसके टीजर्स जारी करके फैंस की उत्सुकता बढ़ा रही है

क्या होती है Extended Warranty, कहीं वारंटी के नाम पर चूना तो नहीं लगा रही कार कंपनीमात्र 55 हजार रुपए में आपकी अर्टिगा बन जाएगी CNG कार, देगी 25 किलोमीटर का माइलेज

बताया जा रहा है कि इस कार में इस्तेमाल होने वाली बैटरी Tesla Model S P100D की बैटरी से 25फीसदी ज्यादा बड़ी है।अगर आपके पास IONITY fast charger है तो इस कार की बैटरी को 80% चार्ज होने में सिर्फ 25-40 मिनट ही लगेंगे. इस electric hypercar के वजन को कंट्रोल रखने के लिए इसमें carbon fiber body और chassis लगा हुआ है। एक बार चार्ज होने पर ये कार 300 miles (482 km) तक दौड़ सकती है। ये कार कितनी स्पेशल है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसकी मात्र 150 यूनिट्स ही बनाई जाएंगी।

12 दिसंबर को तहलका मचाने आ रही है TATA की ये सस्ती कार, हैचबैक में मिलेंगे सिडान वाले फीचर्स

इसके प्रीमियम फीचर्स में आपको active rear wing और Pirelli PZero tyres मिलेंगे।

मात्र 55 हजार रुपए में आपकी अर्टिगा बन जाएगी CNG कार, देगी 25 किलोमीटर का माइलेज