24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahindra Scorpio-N कंफर्ट के मामले में भी हो सकती है 5-स्टार, उबड-खाबड रास्तों पर टेस्टिंग के दौरान नजर आई यह पावरफुल कार

20 साल पहले महिंद्रा स्कोर्पियो ने सिर्फ Safari और कुछ समय बाद Duster को टक्कर दी थी। लेकिन अब यह डी-सेगमेंट एसयूवी लगभग हर सेगमेंट के खरीदारो का ध्यान आकर्षित कर रही है।

2 min read
Google source verification
mahindra_scorpio_offroading-amp.jpg

Mahindra Scorpio-N

Mahindra Scorpio-N : महिंद्रा अपनी स्कोर्पियो को भारत में 27 जून को लॉन्च करने जा रही है, नए स्टाइल और पावरफुल इंजन के साथ स्कोर्पियो के नए मॉडल को Scorpio-N नाम दिया गया है। इंटरनेट पर स्कॉर्पियो-एन के बारे में चर्चा का बाजार गर्म है। वहीं अब वर्ल्ड प्रीमियर से पहले इस SUV का ऑफ-रोडिंग वीडियो लीक हो गया है, जो देखते ही देखते लगभग हर जगह फैल गया। वायरल वीडियो में बिल्कुल-नई Mahindra Scorpio-N को ऑफ-रोड ट्रैक पर ऑफ-रोडिंग करते हुए देखा गया है।


नई Mahindra Scorpio-N के वायरल वीडियो से पता चलता है कि कंपनी कैबिन के अंदर बैठे यात्रियों के साथ कार की ऑफ-रोड टेस्टिंग कर रही है। खबरों की मानें तो कहा जा रहा है, कि इस 7-सीटर एसयूवी में 205mm का विशाल ग्राउंड क्लीयरेंस दिया जाएगा। वहीं कंपनी ने स्कोर्पियो की अधिकारिक तस्वीरें पहले ही जारी कर दी हैं, जिन्हें देखकर इसके बदले हुए डिजाइन का पूरा अंदाजा लगाया जा सकता है।



ये भी पढ़ें : Hyundai Creta या Kia Seltos खरीदने का बना रहे हैं मन तो कर लिजिए इंतजार, जुलाई में टोयोटा ला रही नई एसयूवी Hyryder



फिलहाल, कार का इंटीरियर अभी भी सामने नहीं आया है। लेकिन, नई स्कॉर्पियो की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई में कुछ बढ़ोत्तरी की गई है, और इसके साथ ही यह पुरानी स्कॉर्पियो की बॉक्सनेस को बरकरार रखती है। ध्यान दें, कि 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो एक नए लैडर-फ्रेम चेसिस पर आधारित होगी। इसके चुनिंदा वेरिएंट में लो-रेंज ट्रांसफर केस के साथ 4X4 सिस्टम भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें : कभी कभी करते हैं कार का इस्तेमाल, तो नहीं है मोटा Insurance Premium खरीदने की जरूरत 'Pay as you Drive' से ही हो जाएगा काम


उम्मीद की जा रही है कि Mahindra स्कॉर्पियो एन फ़ीचर्स लोडेड एसयूवी होगी। कंपनी ने इसके कैबिन को पूरी तरह बदल दिया है। इसमें नया इंफोटेनमेंट सिस्टम, आलीशान दिखने वाले ट्रिम्स और अपहोल्स्ट्री, अपमार्केट स्टीयरिंग व्हील, मार्डन फीचर्स और पैनोरमिक सनरूफ मिलती है। वहीं बतौर सुरक्षा इस SUV में ABS, EBD, TCS, ESP, TPMS और 6 एयरबैग भी दिए जाएंगे।