
Mahindra Scorpio N
Mahindra आगामी 27 जून को अपनी नई मशहूर एसयूवी Scorpio-N को पेश करने जा रही है। बीते दिनों इस आने वाली एसयूवी का एक टीजर भी जारी किया था, इसके अलावा एसयूवी के एक्सटीरियर की तस्वीरें भी इंटरनेट पर आ गई हैं। कंपनी इसे 'बिग डैडी ऑफ एसयूवी' के तौर पर प्रचारित कर रही है। हालांकि अभी इसके इंटीरियर की स्पष्ट तस्वीरें सामने नहीं आ सकी हैं, लेकिन Mahindra Scorpio N के नए टीजर वीडियो में दावा किया जा रहा है कि कंपनी इसमें कमांडिंग सीट्स दे रही है जो कि इसके सफर को और भी आरामदेह बना देगी।
Mahindra Scorpio N को बिल्कुल नए अवतार में पेश किया जा रहा है, मौजूदा क्लॉसिक मॉडल के मुकाबले इस एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। स्कॉर्पियो अपने लंबे राइडिंग कद और एक कमांडिंग ड्राइवर सीट के लिए जानी जाती है जो एक पारंपरिक एसयूवी का प्रामाणिक अनुभव देती है। आगामी मॉडल नए लैडर-फ्रेम निर्माण पर बेस्ड है और उम्मीद है कि यह रेगुलर स्कॉर्पियो की तुलना में बड़ा होगा जिसे स्कॉर्पियो क्लासिक के साथ-साथ बेचा जाएगा।
नया प्लेटफॉर्म ऑफ-रोडिंग क्षमताओं के साथ-साथ बेहतर राइड और हैंडलिंग विशेषताओं के लिए भी रास्ता बनाएगा, क्योंकि 4WD सिस्टम को टॉप-लेवल ट्रिम्स में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में बेचा जाएगा। इस एसयूवी में कंपनी 2.0 लीटर की क्षमता का फोर सिलिंडर युक्त mHawk पेट्रोल और 2.2 लीटर की क्षमता का फोर सिलिंडर युक्त mHawk डीज़ल इंजन दिया गया है। यही इंजन एक्सयूवी 700 में भी इस्तेमाल किया गया है।
हम उम्मीद करते हैं कि महिंद्रा 2022 स्कॉर्पियो को कंपनी नए और एडवांस फीचर्स से लैस करेगी। स्पाईशॉट्स ने पहले ही खुलासा कर दिया गया है कि नई स्कॉर्पियो को एक सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और एक वर्टिकल माउंटेड बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम मिलना चाहिए। 2022 स्कॉर्पियो में वायरलेस ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो और एलेक्सा कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएँ भी मिलेंगी।
यह भी पढें: आ गई नई इलेक्ट्रिक कार, 528Km की ड्राइविंग रेंज और मिनटों में होगी चार्ज
कंपनी इसे 6 और 7 सीट कंन्फिगरेशन के साथ पेश करेगी, और संभवत: इसमें मौजूदा बेंच सीट के बजाय कैप्टन सीट दिया जाएगा। इस बदलाव से तीसरी पंक्ति में बैठने वालों के लिए आराम के स्तर और सुरक्षा में काफी सुधार होना चाहिए क्योंकि लंबी दूरी की यात्रा के दौरान जंप सीटें असहज हो जाती हैं। 6-सीटर कॉन्फ़िगरेशन को शामिल करने का मतलब है कि इसे कैप्टन सीटें मिलनी चाहिए, जो दूसरी पंक्ति में रहने वालों के लिए अनुभव को और बेहतर बनाएंगी।
Published on:
04 Jun 2022 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
