15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमाल का फीचर! Mahindra Scorpio-N में मिलेगी Highest Command Seating, जानिए क्या होती है इसकी खासियत

Mahindra Scorpio-N को दो इंजन ऑप्शन 2.0L mStallion टर्बो पेट्रोल और एक 2.2L mHawk डीजल इंजन दिए जाएंगे। जो हम XUV700 और Thar पर भी देखते हैं।

2 min read
Google source verification
mahindra_scorpio_new_image-amp.jpg

Mahindra Scorpio-N

Mahindra Scorpio-N : कार मेकर कंपनी महिंद्रा इन दिनों स्कोर्पियो (Scorpio-N) को लेकर काफी चर्चित है, स्कोर्पियो मार्केट का एक हॉट टॉपिक है, जिसके बारे में भी जानने के इच्छुक हैं। खैर, हाल ही में कंपनी ने इस कार का एक नया टीजर वीडिया जारी किया है, जिसमें इसके Highest Command Seating फीचर पर नजर डाली गई है। तो क्या होता है Highest Command Seating और कैसे महिंद्रा इस फीचर को डिनर टेबल से कनेक्ट कर रही है आइए बताते हैं।

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन (Scorpio-N) के नए टीजर में एक बार फिर से बॉलीवुड अभिनेता Amitabh Bachchan की आवाज सुनाई दे रही है, और टीजर की शुरुआत में डिनर टेबल और भारतीय सड़कों की अनोखी तुलना की गई है। वीडियो में कहा गया है, कि सड़क पर और डिनर टेबल पर हमेशा ‘सीट ऑफ अथॉरिटी’ (Seat of Authority) की जगह डैडी के लिए होती है, यहां डैडी को स्कोर्पियो से संबोधित किया गया है।



यानी नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में लोगों को अपने सेगमेंट में सबसे ऊंची कमांड सीट्स (Highest Command Seating) मिलेंगी। सीधे शब्दों में समझाएं तो कमांड सीट्स वह होती हैं, जिसमें बैठने की पोजिशन ऊंची यानी उठी हुई होती हैं, और ये सीटें लोगों को सड़क पर वाहन चलाते समय पर पावरफुल होने का एहसास दिलाती है।

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो को दो इंजन ऑप्शन 2.0L mStallion टर्बो पेट्रोल और एक 2.2L mHawk डीजल इंजन दिए जाएंगे। जो हम एक्सयूवी 700 और थार पर भी देखते हैं। इसमें दोनों के लिए अलग अलग 130bhp से लेकर 155bhp तक की पावर देखने को मिलेगी। बतौर ट्रांसमिशन दोनों इंजन पर दो गियरबॉक्स एक 6-स्पीड मैनुअल और एक 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल होंगे।