
ज्यादा पॉवरफुल होगी Mahindra Scorpio, जुड़ेंगे ये धांसू फीचर्स
नई दिल्ली:महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी धाकड़ suv स्कॉर्पियो का नेक्सट जनरेशन मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। नेक्स्ट जेनरेशन स्कॉर्पियो को कंपनी BSVI नॉर्म्स के अनुकूल अपने नए 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ लॉन्च करेगी। ये इंजन का 160 हार्सपावर रेटेड वर्जन हो सकता है। ये गाड़ी पिछले मॉडल से 320Nm से ज्यादा का टॉर्क दे सकती है। नई स्कॉर्पियो अपने पुराने मॉडल से कहीं ज्यादा हल्की होगी। इसके अलावा नई स्कॉर्पियो में फोर वील ड्राइव सिस्टम ऑप्शनल भी मिल सकता है
नई स्कॉर्पियो में आपको नए रिवाइज्ड एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ लॉन्च होगी। आपको बता दें कि नई स्कॉर्पियो के लिए डिजाइन इनपुट्स इटैलियन डिजाइन हाउस Pininfarina से लिए जा सकते हैं और डेट्रॉयट में स्थित महिंद्रा नॉर्थ अमेरिकन टेक्निकल सेंटर (MNATC) इस गाड़ी को कॉन्सेप्चुलाइज करेगा। इससे पहले कंपनी ने महिंद्रा Marazzo को भी MNATC से कॉन्सेप्चुलाइज कराया था।
कीमत- नेक्स्ट जेनरेशन स्कॉर्पियो की एक्स-शोरूम कीमत 10-17 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
Published on:
02 May 2019 05:34 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
