31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडियन आर्मी का हिस्सा बनेगी Mahindra Scorpio, देश की ड्यूटी के लिए जल्द होगी 1470 यूनिट्स डिलीवर

Mahindra Scorpio In Indian Army Fleet: महिंद्रा की शानदार और दमदार स्कॉर्पिओ भारतीय मार्केट में धूम मचाने के बाद अब कुछ नया करने जा रही है। यह एसयूवी जल्द ही भारतीय सेना का हिस्सा बनने जा रही है।

2 min read
Google source verification
mahindra_scorpio_to_join_indian_army_fleet.jpg

Mahindra Scorpio to join Indian Army Fleet

महिंद्रा ऑटोमोटिव (Mahindra Automotive) भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक है। अपनी दमदार गाड़ियों के लिए जाने जानी वाली महिंद्रा ऑटोमोटिव की एसयूवी महिंद्रा स्कॉर्पिओ (Mahindra Scorpio) कंपनी के इतिहास में बेस्ट सेलिंग और सबसे पॉपुलर कार रही है। इसके साथ ही स्कॉर्पिओ देश की बेस्ट सेलिंग एसयूवी में से भी एक रही है। लंबे समय तक भारतीय मार्केट में कमाल करने के बाद अब इस दमदार कार को जल्द ही एक नया मौक़ा मिलेगा। महिंद्रा स्कॉर्पिओ को यह मौका इंडियन आर्मी (Indian Army) की तरफ से दिया जा रहा है।

स्कॉर्पिओ जल्द बनेगी इंडियन आर्मी का हिस्सा

महिंद्रा की क्लासिक स्कॉर्पिओ जल्द ही इंडियन आर्मी का हिस्सा बनेगी। इस बात की जानकारी महिंद्रा ऑटोमोटिव की तरफ से दी गई है। कंपनी की तरफ से बताया गया कि देशभर में इंडियन आर्मी की 12 यूनिट्स के लिए महिंद्रा स्कॉर्पिओ के क्लासिक वर्ज़न का आर्डर दिया गया है।


यह भी पढ़ें- 9 एयरबैग्स और धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुई BMW X7 Facelift, परफॉर्मेंस है दमदार और कीमत इतनी..

गर्व की बात


महिंद्रा ऑटोमोटिव ने इंडियन आर्मी के उनकी क्लासिक स्कॉर्पिओ के ऑर्डर को गर्व की बात बताया है। उन्होंने यह भी कहा है कि जब देश पुकारता है, तब वो हमेशा ड्यूटी के लिए तैयार रहते है। साथ ही इंडियन आर्मी को उन पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद भी दिया है।

कितनी यूनिट्स होगी डिलीवर?

महिंद्रा ऑटोमोटिव ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी क्लासिक स्कॉर्पिओ की 1470 यूनिट्स इंडियन आर्मी को जल्द ही डिलीवर की जाएंगी। इंडियन आर्मी में फ़िलहाल टाटा सेनॉन (Tata Xenon) पिक अप ट्रक, टाटा सफारी स्टॉर्म (Tata Safari Storme) और मारुति सुज़ुकी जिप्सी (Maruti Suzuki Gypsy) का इस्तेमाल किया जाता है। मार्च 2022 में आई एक रिपोर्ट के अनुसार इंडियन आर्मी से आने वाले समय में जिप्सी को रिप्लेस किया जा सकता है। हाल ही में इंडियन एयरफोर्स ने अपनी फोर्स में 12 टाटा नेक्सॉन ईवी (Tata Nexon EV) को शामिल किया है।


खास तौर पर होगी डिज़ाइन

इंडियन आर्मी के लिए महिंद्रा स्कॉर्पिओ को खास तौर पर डिज़ाइन किया जाएगा। इसका एक्सटीरियर आर्मी ग्रीन कलर का होगा और इंटीरियर में ग्रे और ब्लैक कलर का इस्तेमाल होगा। इसमें फोर-व्हील ड्राइव, क्लाइमेट कंट्रोल, टचस्क्रीन और दूसरे कई शानदार फीचर्स दिए जाएंगे। साथ ही सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। इतना ही नहीं, इंडियन आर्मी के लिए इसमें ज़्यादा पावर वाले इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- FASTag के बारे में ध्यान रखें यह ज़रूरी बात, नहीं तो बाद में हो सकती हैं परेशानी