नई दिल्लीPublished: Jan 17, 2023 04:55:25 pm
Tanay Mishra
BMW X7 Facelift: बीएमडब्ल्यू की नई लग्ज़री कार एक्स7 फेसलिफ्ट आज भारत में लॉन्च हो गई है। यह एक लग्ज़री एसयूवी है और कंपनी की शानदार एक्स7 का अपडेटेड और नया वर्ज़न है। इस लॉन्च के साथ भारत में बीएमडब्ल्यू का लाइनअप और बढ़ गया है।
जर्मनी की लग्ज़री कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) के दीवाने पूरी दुनिया में है। दुनियाभर के लोग बीएमडब्ल्यू की लग्ज़री गाड़ियों को पसंद करते हैं। भारत में भी बीएमडब्ल्यू की गाड़ियों का क्रेज़ कम नहीं है। भारत में बीएमडब्ल्यू की लग्ज़री गाड़ियों की दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहाँ लोग बीएमडब्ल्यू की कार खरीदना स्टेटस सिम्बल भी मानते हैं। साल के पहले महीने में कंपनी नई गाड़ियों की लॉन्चिंग्स के साथ धूम मचाने के लिए तैयार है। कंपनी ने आज मंगलवार, 17 जनवरी को अपनी नई लग्ज़री एसयूवी बीएमडब्ल्यू एक्स7 फेसलिफ्ट (BMW X7 Facelift) भारत में लॉन्च कर दी है।