24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahindra Thar में लगी NH44 पर आग, मिनटों में जलकर राख हुई ये कार

Mahindra Thar हाल के दिनों में भारत की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक बन गई है, इस कार की अब तक हजारों यूनिट बिक चुकी हैं।

2 min read
Google source verification
mahindra_thar_fire-amp.jpg

Mahindra Thar Fire

Mahindra Thar Catches Fire : महिंद्रा की सवारी थार को लोग भारतीय बाजार में खूब पसंद करते हैं, हाल ही में महिंद्रा थार में आग लगने की घटना की इंटरनेट पर चर्चा में है। अब महिंद्रा थार को पसंद करने वालों के लिए यह वीडियो थोड़ा परेशान करने वाला हो सकता है, लेकिन आजकल वाहन में आग की घटनाएं आम सी हो गई हैं। एक छोटी सी चिंगारी भी पूरी कार में फैल जाती है। ठीक ऐसा ही कुछ इस Mahindra Thar के साथ हुआ है।


बीते दिन हमनें दिल्ली की ईवी पार्किंग में लगी आग की घटना आपसे साझा की थी। इस घटना में लगभग 100 वाहन जलकर राख हो गए। वहीं थार पर आग का वीडियो एक YouTube चैनल द्वारा अपलोड किया गया है। वीडियो के शीर्षक में उल्लेख किया गया है, कि दिल्ली से पानीपत की ओर जाते समय थार में आग लग गई। यानी यह घटना NH44 पर हुई। दिल्ली से पानीपत 90 किलोमीटर की दूरी पर है। यानी महज 90किमी की यात्रा में ही थार आग की चपेट में आ गई।






ये भी पढ़ें : Honda City और Skoda Slavia को टक्कर देने आ गई है Virtus सेडान, जानिए इससे जुड़ी 5 खास बात





फिलहाल घटना के बारे में अन्य कोई जानकारी नहीं है, लेकिन हमें आशंका है कि थार में शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी। Mahindra Thar हाल के दिनों में भारत की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक बन गई है, इस कार की अब तक हजारों यूनिट बिक चुकी हैं और अधिकांश खरीदार थार को खरीदकर बेहद खुश हैं। वहीं थार में आग की यह घटना पहली बार सामने आई है।



ये भी पढ़ें : 2022 Maruti Brezza के ये फीचर कर देंगे आपको हैरान, बन सकती है माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ लॉन्च होने वाली सेगमेंट की पहली कार



रिपोर्ट के मानें तो इस थार में हो सकता है कि खरीदार ने आफ्टरमार्केट एक्सेसरीज का प्रयोग किया हो। आफ्टरमार्केट एक्सेसरीज में स्पीकर, इंफोटेनमेंट, नए स्विच, ऑक्जिलरी लाइटिंग, एंबियंट लाइटिंग, अपग्रेडेड हॉर्न में कुछ भी शामिल हो सकता है, और इन सभी एक्सेसरीज में काफी वायरिंग की आवश्यकता होती है और यदि ये बदलाव सही तरीके से न किए जाएं तो आग की घटना की आशंका बढ़ जाती है।