18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेगिस्तानी रोड ट्रिप के लिए बेस्ट है ये कार, 18 का माइलेज और कीमत किसी भी लग्जरी कार से कम

ऑफ रोड व्‍हीकल्‍स की खासि‍यत यही है कि‍ वह कि‍सी भी कंडीशन वाली जगहों पर आराम से चल सकते है।

less than 1 minute read
Google source verification
mahindra THAR

नई दिल्ली: अगर आप रेगिस्तान एडवेंचर्स का मजा लेना चाहते हैं तो ऑफ रोड व्‍हीकल्‍स से बेटर कुछ भी नहीं। ऑफ रोड व्‍हीकल्‍स की खासि‍यत यही है कि‍ वह कि‍सी भी कंडीशन वाली जगहों पर आराम से चल सकते है। आज के समय में स्‍पोर्ट्स यूटि‍लि‍टी व्‍हीकल्‍स (एसयूवी) की डि‍मांड सबसे ज्‍यादा है। इन सभी मॉडल्स में फ्यूल इकोनॉमी, एडवांस सेफ्टी फीचर और कम्‍फर्ट टेक मौजूद हैं। ऐसी ही एक कार है महिन्द्रा थार। महिन्द्रा थार रेगिस्तान की रेत हो या पहाड़ी इलाके हर जगह शान से चलती है। तो चलिए आपको बताते हैं इस कार की कुछ

अगर आप रेगिस्तान एडवेंचर्स का मजा लेना चाहते हैं तो ऑफ रोड व्‍हीकल्‍स से बेटर कुछ भी नहीं। ऑफ रोड व्‍हीकल्‍स की खासि‍यत यही है कि‍ वह कि‍सी भी कंडीशन वाली जगहों पर आराम से चल सकते है। आज के समय में स्‍पोर्ट्स यूटि‍लि‍टी व्‍हीकल्‍स (एसयूवी) की डि‍मांड सबसे ज्‍यादा है। इन सभी मॉडल्स में फ्यूल इकोनॉमी, एडवांस सेफ्टी फीचर और कम्‍फर्ट टेक मौजूद हैं। ऐसी ही एक कार है महिन्द्रा थार। महिन्द्रा थार रेगिस्तान की रेत हो या पहाड़ी इलाके हर जगह शान से चलती है। तो चलिए आपको बताते हैं इस कार की कुछ खास बातें-


बड़ी खबरें

View All

कार

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग