
Mahindra Thar
भारतीय कार बाजार में नई पीढ़ी की थार बेहतर ड्राइविंग डायनामिक्स और शक्तिशाली इंजन विकल्पों के लिए जानी जाती हैं, वहीं Thar क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग हासिल कर सबसे सुरक्षित मेड-इन-इंडिया कारों में से एक बन गई है। यहां खास बात यह है, कि जब से यह कार इंडिया में आई है, हमने Thar से जुड़े कुछ एक्सीडेंट्स के बारे में पढ़ा है, जिसमें ये गाड़ी अपने सवारों को सुरक्षित रखने में सफल रही है। हाल ही में ऐसी ही एक दुर्घटना चर्चा में है।
फास्ट स्पीड के चलते डिवाइडर से जा टकराई कार
सामनें आई दुर्घटना की तस्वीरें गुजरात के राजकोट की एक सड़क की है। दुर्घटनाग्रस्त कार का वीडियो एक यूट्यूब चैनल द्वारा पोस्ट किया गया। इस वीडियो में दिख रहा है कि महिंद्रा थार शहर की एक व्यस्त सड़क के बीच डिवाइडर से टकरा गई है।
वहां मौजूद लोगों के मुताबिक महिंद्रा थार का चालक काफी तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था। वाहन चलाते समय चालक ने नियंत्रण खो दिया होगा, जिसके चलते कार एक बड़े डिवाइडर से टकरा गई। वहीं रफ्तार इतनी तेज थी कि थार बड़े डिवाइडर पर चढ़ गई।
मजबूत बिल्ड क्वालिटी का दिया सबूत
वीडियो में दिखाई गई क्षतिग्रस्त थार की तस्वीरों में हम देख सकते हैं कि दुर्घटना में दोनों फ्रंटल एयरबैग तैनात किए गए हैं। फ्रंट बंपर और फ्रंट फेंडर के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं। हालांकि, इन नुकसानों के अलावा, वीडियो में कोई अन्य क्षति दिखाई नहीं दे रही है, जो थार की निर्माण क्वालिटी की ताकत को दर्शाता है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है, कि बहुत तेज गति से दुर्घटनाग्रस्त होने के बावजूद थार के बाकी हिस्से को कोई नुकसान नहीं हुआ है। जिससे पता चलता है, कि थार की क्वालिटी बेहद ही मजबूत है
Updated on:
09 Jan 2022 12:19 pm
Published on:
09 Jan 2022 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
