11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Mahindra Thar को स्पीड से चलाना पड़ा ड्राइवर को भारी, चंद सेकेंड में डिवाइडर से टकराई, दिया बिल्ड क्वालिटी का सबूत

वहां मौजूद लोगों के मुताबिक महिंद्रा थार का चालक काफी तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था, और वाहन चलाते समय चालक ने नियंत्रण खो दिया।

2 min read
Google source verification
mahindra_thar-amp_1.jpg

Mahindra Thar

भारतीय कार बाजार में नई पीढ़ी की थार बेहतर ड्राइविंग डायनामिक्स और शक्तिशाली इंजन विकल्पों के लिए जानी जाती हैं, वहीं Thar क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग हासिल कर सबसे सुरक्षित मेड-इन-इंडिया कारों में से एक बन गई है। यहां खास बात यह है, कि जब से यह कार इंडिया में आई है, हमने Thar से जुड़े कुछ एक्सीडेंट्स के बारे में पढ़ा है, जिसमें ये गाड़ी अपने सवारों को सुरक्षित रखने में सफल रही है। हाल ही में ऐसी ही एक दुर्घटना चर्चा में है।



फास्ट स्पीड के चलते डिवाइडर से जा टकराई कार

सामनें आई दुर्घटना की तस्वीरें गुजरात के राजकोट की एक सड़क की है। दुर्घटनाग्रस्त कार का वीडियो एक यूट्यूब चैनल द्वारा पोस्ट किया गया। इस वीडियो में दिख रहा है कि महिंद्रा थार शहर की एक व्यस्त सड़क के बीच डिवाइडर से टकरा गई है।


ये भी पढ़ें : Petrol Vs Diesel Cars: कौन-सी देती है ज्यादा माइलेज और कौन-सी कार खरीदनें पर चुकानी पड़ती है ज्यादा कीमत, जानें अपने सभी सवालों के जवाब



वहां मौजूद लोगों के मुताबिक महिंद्रा थार का चालक काफी तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था। वाहन चलाते समय चालक ने नियंत्रण खो दिया होगा, जिसके चलते कार एक बड़े डिवाइडर से टकरा गई। वहीं रफ्तार इतनी तेज थी कि थार बड़े डिवाइडर पर चढ़ गई।

मजबूत बिल्ड क्वालिटी का दिया सबूत


वीडियो में दिखाई गई क्षतिग्रस्त थार की तस्वीरों में हम देख सकते हैं कि दुर्घटना में दोनों फ्रंटल एयरबैग तैनात किए गए हैं। फ्रंट बंपर और फ्रंट फेंडर के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं। हालांकि, इन नुकसानों के अलावा, वीडियो में कोई अन्य क्षति दिखाई नहीं दे रही है, जो थार की निर्माण क्वालिटी की ताकत को दर्शाता है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है, कि बहुत तेज गति से दुर्घटनाग्रस्त होने के बावजूद थार के बाकी हिस्से को कोई नुकसान नहीं हुआ है। जिससे पता चलता है, कि थार की क्वालिटी बेहद ही मजबूत है

ये भी पढ़ें :Citroen की इस किफायती एसयूवी की भारत में दिखी झलक, जानिए कब होगी लॉन्च