
Modified Mahindra Thar
Mahindra Thar वर्तमान में बाजार की सबसे लोकप्रिय 4×4 SUV's में से एक है, ना सिर्फ आम लोगोंं के बीच बल्कि यह कार मॉडिफाई बाजार में भी काफी चर्चित है। Thar एक ऑफ-रोडर है, और खरीदारों के बीच लोकप्रिय होने का सबसे बड़ा कारण है इसकी कीमत। Mahindra Thar के मॉडिफिकेशन्स को दो सेक्शन में बांटा जा सकता है, खरीदारों का एक वर्ग जहां अपनी SUV को ज्यादा ऑफ-रोड बनाने के लिए मॉडिफाई करता है, वहीं एक वर्ग ऐसा भी है, जो प्रीमियम लुक को बढ़ाने के लिए इस एसयूवी में बदलाव करता है। फिलहाल हम अपने लेख में आपके लिए लेकर आएं हैं, थार का ऐसा ही एक शानदार तरीके से मॉडिफाई किया गया मॉडल:
लुक्स देखकर नहीं हट रही लोगों की नजर
Modified Mahindra Thar को एक सर्विसपॉइंट गैराज ने अपने फेसबुक चैनल पर शेयर किया है। इस SUV को देखते ही इसके आकर्षक पेंट से नजरें हटा पाना मुश्किल है। मॉडिफाईड थार में Mohave Sand पेंट जॉब का इस्तेमाल किया गया है, यह एक ऐसा रंग है जो जीप रैंगलर एसयूवी में मिलता है। इसके अलावा एसयूवी को बुच लुक देने के लिए कई बदलाव किए गए हैं। हालांकि मालिक ने इस एसयूवी पर पीलेबल पेंट का इस्तेमाल किया है, या फिर यह रैप है, इस बात की अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है, कि कार अब तक देखी गई किसी भी अन्य थार से एकदम अलग दिखती है।
मस्कुलर लुक देने के लिए किए ये बदलाव
इस एसयूवी पर फ्रंट ग्रिल स्टॉक के समान ही है, लेकिन पूरी बॉडी पर लाइन-एक्स कोटिंग मिलती है। वहीं स्टॉक हेडलैम्प्स को आफ्टरमार्केट LED यूनिट्स के साथ रिंग टाइप LED DRLs से रिप्लेस किया गया है। Mahindra Thar के ओरिजिनल बम्पर को भी ऑफ-रोड बम्पर से बदल दिया गया है। बम्पर में एलईडी फॉग लैंप का एक सेट भी लगाया गया है। Thar के बोनट में एक कस्टम मेड स्कूप भी है, जो इसे मस्कुलर लुक देता है, इसके साथ ही एसयूवी में बॉडी कलर्ड मेटल स्किड प्लेट भी इस्तेमाल की गई है।
मौजूदा मॉडल की डिटेल
बताते चलें, कि Mahindra ने Thar को 2020 में लॉन्च किया और यह SUV आज खरीदारों के बीच लोकप्रिय कार बनी हुई है। थार को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया था, जिसके पेट्रोल वर्जन में 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड mStallion पेट्रोल इंजन और डीजल वर्जन में 2.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलता है। पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं।
नोट: फिलहाल इस मॉडिफाईड वर्जन की कीमत को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है, कि इसमें करीब 8 से 10 लाख खर्च आया होगा।
Updated on:
28 Mar 2022 10:26 am
Published on:
28 Mar 2022 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
