2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahindra Thar का पेट्रोल मॉडल खरीदें या डीजल लाएं घर, यहां जानें अपने सभी सवालों के जवाब

Mahindra Thar को डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन विकल्प मिलते हैं, इसका बेस पेट्रोल मॉडल 13.17 लाख की कीमत पर उपलब्ध है। वहीं डीजल वैरिएंट की कीमत 13.38 लाख से शुरू होती है।

2 min read
Google source verification
mahindra_thar_new-amp.jpg

Mahindra Thar

Mahindra Thar Cheapest Variant : भारतीय कार बाजार में एसयूवी वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ रही है, और इस सेगमेंट के कुछ चुनिंदा मॉडल सदाबाहर हैं, यानी इन्हें हर वर्ग का खरीदार पसंद करता है, ना सिर्फ पसंद करता है, बल्कि खरीदता भी है। मौजूदा कार बाजार पर गौर करें तो महिंद्रा की एसयूवी (XUV700 & Thar) बड़े पैमाने पर लोकप्रियता हासिल कर रही हैं, और आज का हमारा लेख है महिंद्रा थार पर है।

महिंद्रा की थार भारतीय कार बाजार में 13.17 लाख रुपये से 15.53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच की कीमत पर सेल की जाती है। महिंद्रा थार दो ट्रिम्स AX(O) और LX में बेची जाती है। इस कार में कंपनी 2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (150PS/320Nm ) और 2.2-लीटर डीजल इंजन (130PS/300Nm) का प्रयोग करती है। जिसमें दोनों को एक स्टैंडर्ड 6-स्पीड मैनुअल और एक वैकल्पिक 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा जाता है।

कौन-सा वैरिएंट है बेस्ट

थार को डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन विकल्प मिलते हैं, इसका बेस AX Opt 4-Str Convert पेट्रोल मॉडल 13.17 लाख की कीमत पर उपलब्ध है। वहीं डीजल वैरिएंट की कीमत 13.38 लाख से शुरू होती है। दोनों ही वैरिएंट करीब दो महीनें की प्रतिक्षा अवधि पर हैं, Thar के पेट्रोल वर्जन में 1997 cc का इंजन मिलता है, जो एमटी ट्रांसमिशन के साथ आता है। वहीं डीजल मॉडल का बेस वैरिएंट 2184 cc इंजन से लैस है, और इसका गियरबॉक्स एमटी के साथ 15.2 kmpl माइलेज देने में सक्षम है।

कुल मिलाकर देखा जाए तो एमटी और एएमटी मॉडल पर माइलेज में बड़े पैमाने पर अंतर है। वहीं ट्रर्बो पेर्टोल मॉडल 150PS की पॉवर से लैस है, जबकि डीजल इंजन 130PS की पॉवर देता है। तो जाहिर है, कि एसयूवी को खरीदनें वाले ग्राहक पॉवर को तो सबसे पहले पसंद करेंगे।

ये भी पढ़ें : Royal Enfield Scram 411 भारत में 15 मार्च को होगी लॉन्च, ज्यादा फीचर्स के साथ सड़कों पर भरेगी रफ्तार



कौन-से फीचर्स स्टैंडर्ड

नई थार में क्रूज़ कंट्रोल, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलईडी डीआरएल के साथ हैलोजन हेडलैंप, इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड एसी, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एक डिजिटल एमआईडी को स्टैंडर्ड तौर पर शामिल किया गया है, वहीं इसके सेकेंड-जेन मॉडल में वॉशेबल इंटीरियर और रिमूवेबल रूफ पैनल भी मिलते हैं। थार के स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स में डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर शामिल हैं।


ये भी पढ़ें : दो दरवाजे वाली इलेक्ट्रिक कार MG E230 देश में लॉन्च को तैयार, 10 लाख से कम होगी कीमत और एक बार चार्ज करने पर चलेगी इतने km