27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज से महंगी हो गई है Mahindra Thar, यह है इसकी बड़ी वजह

नई थार ( New Mahindra Thar ) के इंट्रोडक्ट्री प्राइस हुए 30 नवंबर को समाप्त। महिंद्रा ने की घोषणा, 1 दिसंबर से नए दाम होंगे लागू। 9.80 लाख से 12.95 लाख रुपये में की गई थी लॉन्च।

2 min read
Google source verification
Mahindra Thar set to increase cost from today Dec 1, 2020

Mahindra Thar set to increase cost from today Dec 1, 2020`

नई दिल्ली। नई महिंद्रा थार ( New Mahindra Thar ) आज से और अधिक महंगी हो गई है क्योंकि इसके शुरुआती दाम (इंट्रोडक्ट्री प्राइस) 30 नवंबर तक के लिए मान्य थे और सोमवार को यह समाप्त हो गए। बीते 2 अक्टूबर को महिंद्रा थार को भारत में 9.80 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था और इसका टॉप मॉडल 12.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत में उपलब्ध कराया गया था।

कार चालकों के लिए काम की वो 7 बातें, जिन्हें हमेशा करेंगे फॉलो तो हर सफर रहेगा सुहाना

हालांकि, अब तक महिंद्रा केवल रेंज-टॉपिंग LX वेरिएंट के लिए बुकिंग स्वीकार कर रही है, न कि बेंच सीट के साथ बेस AX ट्रिम्स के लिए। ऑटोमेकर ने यह भी कहा है कि इसे LX वेरिएंट के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। महिंद्रा ने नई थार की कीमत में कितने प्रतिशत की वृद्धि की है, इस बारे में कंपनी जल्द ही जानकारी देगी।

महिंद्रा ने पुष्टि की है कि नई थार की कीमतें आज यानी 1 दिसंबर से बढ़ जाएंगी। कंपनी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, "ऑल-न्यू थार की आज से सभी नई बुकिंग एक नई कीमत पर होंगी। मूल्य वृद्धि की मात्रा की घोषणा जल्द ही की जाएगी।"

बता दें कि महिंद्रा थार को न केवल वयस्क सवारियों की सुरक्षा के लिए, बल्कि बच्चों की सुरक्षाा के लिए भी एक चार सितारा ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग भी मिली है। इसकी वजह ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज के साथ फ्रंट फेसिंग पिछली सीटें और मजबूत रोल केज है। इसके चलते महिंद्रा थार के सभी वेरिएंट पर फ्रंट-फेसिंग सीटों को एक मानक फिट बनाने की संभावना है।

1.11 करोड़ रुपये में बिका Mahindra Thar 2020 का पहला मॉडल, अंदर-बाहर नंबर-1 की प्लेट लगी

कंपनी ने लॉन्च के बाद से एक महीने से भी कम समय में थार के लिए 20,000 से अधिक हासिल कर ली थीं और अब ट्रिम लेवल के आधार पर वेटिंग पीरियड पांच से सात महीने तक बढ़ गया है। इसलिए महिंद्रा ने जनवरी 2021 से उत्पादन को 3,000 यूनिट प्रति माह करने का फैसला किया है, जिसे नई कीमतों पर बेचा जाएगा।

थार पर पॉवरट्रेन विकल्पों में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर डीजल इंजन शामिल है। दोनों को छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या छह-स्पीड टॉर्क कंवर्टर ऑटोमैटिक इकाई के साथ जोड़ा गया है।