29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahindra की इस SUV ने मचाई धूम, बनी 1 लाख बुकिंग पार करने वाली पहली एसयूवी, 10 महीनों तक पहुंचा वेटिंग पीरियड

इस कार के अधिकांश वेरिएंट की प्रतीक्षा अवधि 6-10 महीने है, जबकि AX7 सीरीज की प्रतीक्षा अवधि 12 महीने से अधिक बताई जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
mahindra_xuv700_interior-amp.jpg

Mahindra's SUV

देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने घोषणा की है कि उसकी बीते साल लॉन्च की गई प्रसिद्व एसयूवी कई चुनौतियों के बावजूद देश में लोकप्रिय कार बनकर उभरी है। रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी 2022 तक XUV700 की 14,000 यूनिट को डिलीवर कर दिया गया है। वहीं XUV700 की बुकिंग शुरू होने से अब तक यह कार लगभग 1,00,000 बुकिंग बटोर चुकी है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है, कि XUV700 इतने कम समय में 1 लाख बुकिंग मील का पत्थर हासिल करने वाली पहली कार है।


1 साल पहुंचा वेरिएंट पीरियड

महिंद्रा XUV700 कई पहली बार खरीदारों के साथ नए सेगमेंट को आकर्षित करने वाली एसयूवी है, जिसके ऑटोमेटिक पेट्रोल वैरिएंट की 60 प्रतिशत और अन्य के लिए 35 प्रतिशत बुकिंग मिली हैं। कंपनी द्वारा बयान में कहा गया कि, "हम ग्राहकों को अपनी डिलीवरी की समयबद्धता को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। इस कार को मिली अभूतपूर्व बुकिंग और XUV 700 की निरंतर मजबूत मांग को देखते हुए, अधिकांश वेरिएंट की प्रतीक्षा अवधि 6-10 महीने है, जबकि AX7 सीरीज की प्रतीक्षा अवधि 12 महीने से अधिक है।"


कीमत और इंजन विकल्प

महिंद्रा की यह एसयूवी 12.95 लाख रुपये से 23.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच की कीमत पर ब्रिकी के लिए उपलब्ध है। जिसे दो ट्रिम्स MX और AX (AdrenoX) में पेश किया जाता है। इस SUV को थार के इंजनों का एक नया वर्जन मिलता है, जिसमें 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन शामिल है। दोनों इंजन स्टैंडर्ड रूप से 6-स्पीड मैनुअल और एक वैकल्पिक 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ आते हैं। वहीं विकल्प के तौर पर AWD भी उपलब्ध है, जो केवल चुनिंदा वैरिएंट पर शामिल है।