15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

​डिप्रेशन! पानी में बहा दी 1 करोड़ की BMW कार, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

पुलिस टीम ने मालिक की तलाश की और उसे ढूंढ़कर थाने बुलाया लेकिन उससे पूछताछ के बाद कुछ भी पता नहीं चला।

2 min read
Google source verification
bmw_x6-amp.jpg

BMW X6

BMW Dumps in River : भारत विचित्र घटनाओं का देश है, और ऐसी ही एक घटना में एक बीएमडब्ल्यू एक्स6 एसयूवी नदी में तैरती हुई दिखाई दी। कर्नाटक के श्रीरंगपटना में कावेरी नदी के बीच में ग्रामीणों और स्थानीय मछुआरों ने एक लाल रंग की बीएमडब्ल्यू एक्स6 एसयूवी को तैरते हुए देखा। दुर्घटना की आशंका से स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया और उन्होंनें इस बात की जांच की कार के अंदर कोई फंसा तो नहीं है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।


इसके बाद क्रेन का उपयोग करके वाहन को बाहर निकाला गया और पुलिस ने परिवहन विभाग के माध्यम से पंजीकरण विवरण की जानाकरी ली। जिसके बाद पता चला कि कार बेंगलुरु के महालक्ष्मी में रहने वाले एक व्यक्ति की है। पुलिस टीम ने मालिक की तलाश की और उसे ढूंढ़कर थाने बुलाया लेकिन उससे पूछताछ के बाद कुछ भी पता नहीं चला। कोई जवाब न मिलने पर पुलिस ने तब परिवार के सदस्यों को फोन करके बुलवाया। जिसके बाद कार के पानी में तैरने की वजह सामने आई।





ये भी पढ़ें : अब दिन के महज 266 रुपये करें खर्च, और घर ले आएं 34km माइलेज देने वाली हैचबैक कार






परिजनों ने पुलिस को बताया कि मां की मौत के बाद वह व्यक्ति डिप्रेशन में चला गया था। वह दुखी था और बेंगलुरु में अपने घर वापस जाने से पहले कार को नदी में बहा दिया और उसने घटना के बारे में किसी को नहीं बताया। श्रीरंगपटना के सब-इंस्पेक्टर ने कहा कि वे मालिक की पहचान स्थापित नहीं कर सके क्योंकि वह भ्रमित और परेशान लग रहा था। हालांकि, दिलचस्प बात यह है, कि किसी स्थानीय व्यक्ति ने नहीं देखा कि कार को कैसे उसने नदी में बहा दिया। हो सकत है, कि आदमी ने वाहन को नदी में धकेल दिया या हो सकता है कि उसे ड्राइव मोड में डाल दिया हो।



ये भी पढ़ें : Ola अब सिर्फ 14 दिन में आपके घर पर डिलीवर करेगी इलेक्ट्रिक स्कूटर