
Maruti Suzuki Alto K10 Finance
मारुति सुजुकी ने हाल ही में देश में अपनी किफायती कार Alto K10 को लॉन्च किया है। आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार की शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है। कुल चार वेरिएंट्स में आने वाली इस कार में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं, जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले बेहतर बनाती है। यदि आप भी नई मारुति ऑल्टो के10 खरीदने की योजना बना रहे हैं और बज़ट आपके आड़े आ रहा है तो आप हर महीने महज 6,228 रुपये के खर्च में इस किफायती कार के मालिक बन सकते हैं। तो आइये जानते हैं क्या है कंपनी की फाइनेंस स्कीम-
Maruti Alto K10 की फाइनेंस सुविधा:
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर EMI कैलकुलेटर दिया गया है, जिससे आप कंपनी के सभी वाहनों को फाइनेंस करवाने पर मासिक किस्त के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हमने यहां पर मारुति ऑल्टो के10 के बेस यानी स्टैंडर्ड वेरिएंट को चुना है, जिसकी कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है। आमतौर पर वाहन फाइनेंस करवाने के दौरान 25 प्रतिशत तक का अमाउंट बतौर डाउन पेमेंट दिया जाता है। इस हिसाब से इस कार के लिए यदि आप 1 लाख रुपये डाउन पेमेंट देते हैं तो एक्स-शोरूम के हिसाब से लोन अमाउंट 3 लाख रुपये होगा।
वेबसाइट पर दिए गए कैलकुलेटर के अनुसार 3 लाख रुपये लोन अमाउंट के लिए 9 प्रतिशत ब्याज़ दर के हिसाब से अगले 5 साल यानी कि 60 महीनों के लिए आपको हर महीने 6,228 रुपये मासिक किस्त (EMI) देनी होगी। हालांकि ये अलग-अलग बैंक और लोन अमाउंट, टेन्योर और मॉडलों के लिए भिन्न हो सकता है। इसके लिए आप संबंधित बैंक से भी संपर्क कर सकते हैं। नई मारुति ऑल्टो में कंपनी ने पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया है, तो आइये जानते हैं इस कार के बारे में-
कैसी है नई Alto K10:
2022 मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 में कंपनी ने K-सीरीज 1.0-लीटर इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 67 hp की पावर जेनरेट करता है। ये कंपनी की तीसरी कार है जिसमें इस इंजन का प्रयोग किया गया है, इससे पहले इस इंजन को एस-प्रेसो और मारुति सुजुकी वैगनआर में देखा गया है, जिन्हें 1.2-लीटर इंजन विकल्प के साथ भी पेश किया जाता है। ये इंजन मैनुअल और एएमटी दोनों गियरबॉक्स विकल्प के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि ये कार 24.90 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है। नई ऑल्टो के सभी वेरिएंट्स में यही इंजन मिलता है।
मारुति ऑल्टो के10 वीएक्सआई प्लस यानी कि टॉप वेरिएंट में सबसे एडवांस फीचर्स को शामिल किया गया है, इसमें अन्य वेरिएंट्स के अलावा जो फीचर्स मिलते हैं उनमें एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, कीलेस एंट्री और स्टीयरिंग और दरवाज़े के हैंडल पर सिल्वर एक्सेंट मिलता है। अन्य फीचर्स में 4 स्पीकर, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, रियर पार्सल ट्रे और सिल्वर इंटीरियर एक्सेंट दिया गया है।
यह भी पढें: Tata ने लॉन्च की सस्ती CNG फैमिली कार, 26Km का माइलेज और कीमत बस इतनी
वहीं स्टैंडर्ड फीचर्स की लिस्ट में डुअल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रिवर्स पार्किंग सेंसर, इंजन इमोबिलाइज़र, डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे फीचर्स शामिल हैं। यानी कि ये फीचर्स आपको सभी वेरिएंट्स में मिलते हैं। कंपनी ने इस कार को कुल 6 रंगों में पेश किया है, जिसमें येलो, रेड, ब्लू, व्हाइट, सिल्वर और ग्रे कलर शामिल हैं।
Published on:
21 Aug 2022 07:45 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
