19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शानदार कम्फर्ट और सेफ्टी फीचर्स से लैस हुई Maruti की ये कार, जानें क्या है नई कीमत

नए सेफ्टी फीचर्स से लैस हुई ऑल्टो के10 कीमत में भी हुआ इजाफा लागू हो चुकी है नई कीमत

2 min read
Google source verification
alto

शानदार कम्फर्ट और सेफ्टी फीचर्स से लैस हुई Maruti की ये कार, जानें क्या है नई कीमत

नई दिल्ली: मारुति की Alto कार को अगर आम आदमी की फेवरेट कार कहा जाए तो गलत नहीं होगा। अभी कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि मारुति सुजुकी ( mariti suzuki ) अपनी इस कार का प्रोडक्शन बंद कर रही है और कुछ ही दिनों में मार्केट में ऑल्टो 800 (Alto 800 ) का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल मार्केट में आएगा। नेक्स्ट जनरेशन मॉडल आने के अलावा कंपनी ने maruti Alto K10 वेरिएंट को नए सेफ्टी नॉर्म्स के हिसाब से अपडेट किया है।

ज्यादा सुरक्षित हुई Maruti की ये कार, 22 किमी का माइलेज और कीमत 3.55 लाख रूपए

कंपनी ने Alto k10 कई सेफ्टी फीचर्स से अपडेट करके बाजार में उतार दिया है। अब अपडेटेड ऑल्टो के10 में ड्राइवर साइड एयर बैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और EBD और ABS ( एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ ड्राइवर व को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर फीचर्स मिलेंगे ।

Bajaj Pulsar 180 हुई बंद, जानें कौन सी बाइक करेगी रिप्लेस

अप्रैल में एबीएस अनिवार्य होने के बाद अब जुलाई से स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर और रियर पार्किंग सेंसर्स, साइड एयरबैग जैसे फीचर्स अनिवार्य हो जाएंगे

बेहद सस्ती कीमत पर लॉन्च होगी Electric Kwid, सिंगल चार्जिंग में चलेगी 250 किमी

कीमत में हुआ इजाफा- कंपनी ने इन सेफ्टी फीचर्स को अपडेट करने के साथ ही कार की कीमत में भी अपडेशन किया है। ऑल्टो के10 ( Alto k10 ) के सभी वेरिएंट्स की कीमत में बढ़ोत्तरी हुई है। सेफ्टी फीचर्स जुड़ने से पहले ऑल्टो के10 (नॉन-मेटेलिक वेरियंट) की दिल्ली में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3,38,897 रुपये थी। लेकिन अब दिल्ली में इस कार की एक्स शोरूम कीमत 3,65,843 रुपये से 4,44,777 रुपये के बीच हो गई है।

Hyundai की इस सस्ती कार के लिए चुकानीा होगी ज्यादा कीमत, 1 लीटर में चलती है 30 किमी

आपको बता दें कि ये कीमतें 11 अप्रैल से तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं