31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maruti की CNG कारों के आगे सब फेल, 36km तक का मिलता है माइलेज और कीमत भी बेहद कम

Maruti Celerio CNG को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है, और इसकी कीमत 6.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है।

2 min read
Google source verification
maruti_alto_interior-amp.jpg

Maruti CNG Car

Maruti CNG Cars : भारतीय ग्राहक बढ़ते पेट्रोल के दाम से परेशान होकर लगातार सीएनजी वाहनों की तरफ रुख कर रहे हैं, और वाहन कंपनियां भी इसमें पूरा सहयोग कर प्रत्येक मॉडल का सीएनजी वैरिएंट लॉन्च कर रही हैं। हाल ही में मारुति ने सेलेरिया और डिजायर के सीएनजी वैरिएंट को लॉन्च कर खरीदारों को आकर्षित किया। अगर आप भी एक सीएनजी कार की तलाश में हैं, तो हम आपके लिए लेकर आएं हैं, बजट सीएनजी कारों की सूची:

Maruti Alto


हमारी सूची की पहली कार Alto है, और इसके सीएनजी वैरिएंट की कीमत 4.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच तय की गई है। ऑल्टो तीन ट्रिम्स एसटीडी, एल, और वी में सेल की जाती है, और इसका एल ट्रिम एक वैकल्पिक सीएनजी किट के साथ आता है। मारुति ऑल्टो का 0.8-लीटर 3-सिलेंडर युक्त पेट्रोल इंजन सीएनजी के साथ उपलब्ध है, जो 41PS की पॉवर और 60Nm तक टॉर्क जेनरेट करता है। माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है, कि यह कार सीएनजी पर 31.59km तक माइलेज देने में सक्षम है।

Maruti S-Presso


इस सूची की दूसरी कार S-Presso है, इसके वीएक्सआई सीएनजी मॉडल की कीमत 5.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। मारुति एस-प्रेसो सीएनजी के साथ 998cc इंजन मिलता है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 58.33bhp की पॉवर और 78nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार 31.2 किमी/किलोग्राम का माइलेज देने के लिए जानी जाती है।

ये भी पढ़ें : पेट्रोल स्कूटर से भी सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरू हुई टेस्ट राइड, स्वैपेबल बैटरी के साथ मिलते हैं कई कनेक्टेड फीचर्स

Maruti Celerio

मारुति सेलेरियो के सीएनजी वर्जन को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है, इसकी कीमत 6.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। कंपनी का दावा है, कि सेलेरियो सीएनजी 35.6 किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है, और इसका CNG मॉडल 999cc इंजन से लैस है, जो 55.92bhp की पॉवर और 82.1nm टॉर्क जेनरेट करता है।


ये भी पढ़ें : आ गई किफायती इलेक्ट्रिक मोपेड Exito Solo, सिंगल चार्ज में चलेगी 80Km और चलाने का खर्च महज 25 पैसे