
Maruti CNG Car
Maruti CNG Cars : भारतीय ग्राहक बढ़ते पेट्रोल के दाम से परेशान होकर लगातार सीएनजी वाहनों की तरफ रुख कर रहे हैं, और वाहन कंपनियां भी इसमें पूरा सहयोग कर प्रत्येक मॉडल का सीएनजी वैरिएंट लॉन्च कर रही हैं। हाल ही में मारुति ने सेलेरिया और डिजायर के सीएनजी वैरिएंट को लॉन्च कर खरीदारों को आकर्षित किया। अगर आप भी एक सीएनजी कार की तलाश में हैं, तो हम आपके लिए लेकर आएं हैं, बजट सीएनजी कारों की सूची:
Maruti Alto
हमारी सूची की पहली कार Alto है, और इसके सीएनजी वैरिएंट की कीमत 4.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच तय की गई है। ऑल्टो तीन ट्रिम्स एसटीडी, एल, और वी में सेल की जाती है, और इसका एल ट्रिम एक वैकल्पिक सीएनजी किट के साथ आता है। मारुति ऑल्टो का 0.8-लीटर 3-सिलेंडर युक्त पेट्रोल इंजन सीएनजी के साथ उपलब्ध है, जो 41PS की पॉवर और 60Nm तक टॉर्क जेनरेट करता है। माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है, कि यह कार सीएनजी पर 31.59km तक माइलेज देने में सक्षम है।
Maruti S-Presso
इस सूची की दूसरी कार S-Presso है, इसके वीएक्सआई सीएनजी मॉडल की कीमत 5.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। मारुति एस-प्रेसो सीएनजी के साथ 998cc इंजन मिलता है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 58.33bhp की पॉवर और 78nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार 31.2 किमी/किलोग्राम का माइलेज देने के लिए जानी जाती है।
Maruti Celerio
मारुति सेलेरियो के सीएनजी वर्जन को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है, इसकी कीमत 6.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। कंपनी का दावा है, कि सेलेरियो सीएनजी 35.6 किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है, और इसका CNG मॉडल 999cc इंजन से लैस है, जो 55.92bhp की पॉवर और 82.1nm टॉर्क जेनरेट करता है।
Updated on:
09 Mar 2022 06:46 pm
Published on:
09 Mar 2022 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
