
Cars Under 4 Lakh
Cars Under 4 Lakh: अगर आप एक कार को खरीदना चाहते हैं, और आपका बजट बेहद कम है, तो आपकी इस समस्या का समाधान हमारे पास है। हम आपके लिए लेकर आए हैं, मार्केट में मौजूद कुछ ऐसी मिनी कारों की सूची जिन्हें खरीदकर आप ना सिर्फ माइलेज की चिंता से फ्री हो जाते हैं, बल्कि बजट पर भी कोई असर नहीं होता है। आइए विस्तार से बताते हैं इसकी डिटेल:
Datsun Redi-Go
डैटसन रेडी-गो की कीमत वर्तमान में 3.83 लाख रुपये से 4.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच तय की गई है। इस कार को 6 वेरिएंट D, A, T, T(O), T(O) और T(O) AMT ममें पेश किया जाता है। यह मिनी हैचबैक दो पेट्रोल इंजन 0.8-लीटर यूनिट से लैस है, जो 54PS की पॉवर और 72Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा इस कार में एक 1.0-लीटर यूनिट भी दी गई है, जो 69PS की पॉवर और 91Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। दोनों इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, लेकिन केवल 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन में 5-स्पीड एएमटी का विकल्प मिलता है। डैटसन की यह कार 21-22 km/l का माइलेज देती है।
Maruti Alto
इस सूची की दूसराी कार मारुति ऑल्टो है, जिसकी कीमत 3.25 लाख रुपये से 4.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तय की गई है। मारुति ऑल्टो वेरिएंट तीन ट्रिम्स एसटीडी, एल और वी में पेश की गई है। बता दें, एल ट्रिम एक वैकल्पिक सीएनजी किट के साथ आती है। वहीं ऑल्टो में 0.8-लीटर 3-सिलेंडर युक्त पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मिलता है।
यह इंजन 48PS की पॉवर और 69Nm का टॉर्क बनाता है। सीएनजी पर चलने पर इसका आउटपुट 41PS और 60Nm तक कम हो जाता है। ऑल्टो को लेकर दावा है, कि यह 22.05kmpl (पेट्रोल के लिए) और 31.59km/kg (CNG) पर माइलेज देने में सक्षम है।
Maruti S-Presso
मारुति एस प्रेसो की कीमत 3.85 लाख रुपये से 5.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच तय की गई है, मारुति एस-प्रेसो को तीन ट्रिम्स एसटीडी, एलएक्सआई और वीएक्सआई में पेश किया जाता है। हालांकि कंपनी बाद के दो वैरिएंट के साथ वैकल्पिक सीएनजी किट भी उपलब्ध कराती है। मारुति एस-प्रेसो में 1-लीटर पेट्रोल इंजन (68PS/90Nm) मिलता है, जिसे स्टैंडर्ड तौर पर 5-स्पीड मैनुअल और वैकल्पिक 5-स्पीड AMT के साथ जोड़ा जाता है। मारुति एस-प्रेसो के माइलेज की बात करें तो यह 31.2 km/kg तक का माइलेज देने में सक्षम है।
Updated on:
11 Feb 2022 10:06 am
Published on:
10 Feb 2022 07:22 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
