
Maruti WagonR Interior
Top 3 Maruti CNG Cars: देश में सीएजनी और इलेक्ट्रिक वाहनों के खरीदारों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, इसी को ध्यान में रखते हुए कई वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने सीएनजी मॉडल्स की लांचिंग शुरू कर दी है, इस साल जहां टाटा ने अपने दो सीएनजी मॉडल की शुरुआत से इस सेगमेंट में कदम रखा। वहीं मारुति ने डिजायर की लॉन्च के साथ इस सेगमेंट में अपनी जगह को मजबूत बनाया। अपने इस लेख में हम आपके लिए लेकर आएं हैं, ऐसी तीन सस्ती सीएनजी कारें, जो आपके बजट में फिट बैठेंगी और माइलेज भी शानदार देंगी।
Maruti Alto
इस सूची की सबसे पहली कार Maruti Alto है । मारुति ऑल्टो 800 का LXI वर्जन S-CNG में उपलब्ध है। जिसकी कीमत 4.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। कंपनी का दावा है, कि यह मिनी हैचबैक 31.59 किमी/किलोग्राम का माइलेज देता है, और इसमें 796cc का इंजन मिलता है, जो 40.36bhp की पावर और 60Nm का टार्क जेनरेट करता है।
Maruti S-Presso
मारुति एस-प्रेसो LXI सीएनजी की कीमत 5.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कंपनी का दावा है, कि यह कार 31.2 किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है, और इसे 6 रंगों में उपलब्ध कराया गया है। एस प्रेसो में 998cc का इंजन मिलता है, जो 58.33bhp की पॉवर और 78nm का टार्क उत्पन्न करता है।
Maruti WagonR
मारुति सुजुकी वैगनआर के सीएनजी मॉडल की कीमत 6.11 लाख रुपये तय की गई है, इसके Lxi सीएनजी मॉडल में 1.0 लीटर यूनिट मिलती है, जो 58 बीएचपी की पॉवर और 78 एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह कार 6 रंगों में उपलब्ध है, और कंपनी का दावा है, कि इस हैचबैक का सीएनजी मॉडल 32.52 km/kg तक माइलेज देने में सक्षम है।
Updated on:
14 Mar 2022 02:06 pm
Published on:
14 Mar 2022 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
