
Maruti Baleno
Maruti Baleno CNG launch Update : देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने इस साल के शुरुआत से ही वाहनों की लांंचिंग का सिलसिला जारी रखा है, पहले नई बलेनो फिर वैगनआर और डिजायर सीएनजी के बाद कंपनी के लाइनअप में अभी भी कई मॉडल लांचिंग की कतार में हैं। मारुति बलेनो के नए मॉडल की खरीदार जमकर बुकिंग कर रहे हैं, हाल ही में रिपोर्ट मिली कि नई बलेनो की बुकिंग का आंकड़ा 50,000 पार कर गया है, वहीं अब बलेनो के खरीदारों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि कंपनी जल्द बलेनो का सीएनजी वर्जन लॉन्च करने जा रही है।
दरअसल, कंपनी बेलेनो सीएनजी पर काम कर रही है, जिसके इस साल के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है। नई बलेनो को स्टाइलिंग के साथ-साथ फीचर्स के मामले में पहले ही अपडेट मिल चुका है, तो जाहिर है, इसके डिजाइन और फीचर्स में काई खास बदलाव नहीं किया जाएगा। बताते चलें, कि हाल ही में कंपनी ने बताया कि उसने S-CNG रेंज का 10 लाख ब्रिकी मील का पत्थर हासिल कर लिया है।
पेट्रोल मॉडल के मुकाबले कम होगी पॉवर
नई 2022 बलेनो में 1.2-लीटर K12N डुअल-जेट नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मोटर दिया गया है, जो 89 bhp की पॉवर और 113 Nm का पीक टार्क जेनरेट करता है, इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड एएमटी के साथ जोड़ा गया है। उम्मीद है, कि सीएनजी मॉडल में इंजन आउटपुट अपने पेट्रोल मॉडल की तुलना में थोड़ा कम (शायद नई डिजायर सीएनजी के समान) होगा और स्टैंडर्ड रूप से इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा।
इन खास फीचर्स को किया जाएगा शामिल
रिपोर्ट पर विश्वास करें तो बलेनो सीएनजी के टॉप-स्पेक वेरिएंट में 9-इंच फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, एक फ्लैट-बॉटम मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले यूनिट के साथ अपडेटेड हैचबैक सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स भी दिया जा सकता है, जो 40 से अधिक कनेक्टेड कार फीचर्स और अमेज़ॅन एलेक्सा वॉयस कमांड प्रदान करता है
Updated on:
29 Mar 2022 04:04 pm
Published on:
29 Mar 2022 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
