24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maruti Celerio Vs Tata Tiago CNG : 35km तक के माइलेज के साथ घर ले आएं ये बेस्ट कार, 6.12 लाख रुपये है शुरुआती कीमत

पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम से परेशान लोगों ने सीएनजी वाहनों की ब्रिकी को बढ़ावा दिया है, और यही कारण है, कि मारुति और टाटा जैसी कंपनियों की CNG Cars का वेटिंग पीरियड 3 महीने तक पहुंच गया है।

2 min read
Google source verification
maruti_vs_tata_cng-ammp.jpg

Maruti Celeri Vs Tata Tiago CNG

Tata Tiago Vs Maruti Celerio CNG : भारतीय वाहन बाजार पहले पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से जूझ रहा है, वहीं अब सीएनजी की कीमतों में हो रहा लगातार इजाफा लोगों को परेशानी में डाल रहा है। इस साल देश में मारुति और टाटा सीएनजी का दौड़ में सबसे आगे नजर आ रही हैं, क्योंकि मारुति सेलेरियो और डिजायर को सीएनजी किट के साथ पेश कर चुकी है, वहीं सेगमेंट में एंट्री करते हुए टाटा ने Tiago और Tigor को लॉन्च कर लोगों के बीच हलचल पैदा कर दी है।



Tata Tiago CNG

टाटा टियागो एक्सई(XE) सीएनजी की कीमत 6.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है। यह कार 26.49 किमी/किलोग्राम का प्रमाणित माइलेज देने में सक्षम है। कंपनी इसे 5 रंगों डेटोना ग्रे, एरिज़ोना ब्लू, फ्लेम रेड, ओपल व्हाइट और मिडनाइट प्लम में सेल करती है। बता दें, टियागो में 1199 सीसी इंजन का प्रयोग किया गया है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। यह इंजन 72bhp की पावर और 95nm का टार्क पैदा करता है।

Maruti Celerio CNG

मारुति सेलेरियो VXI सीएनजी की कीमत 6.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई हैं। मारुति सेलेरियो VXI सीएनजी 35.6 किमी/किलोग्राम का प्रमाणित माइलेज देने में सक्षम है। यह कार 6 रंगों सिल्की सिल्वर, व्हाइट, ग्लिस्टेनिंग ग्रे, फायर रेड, कैफीन ब्राउन और स्पीडी ब्लू में उपलब्ध है। सेलेरियो के सीएनजी वैरिएंट में 999 सीसी का इंजन मिलता है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है, और 55.92bhp की पॉवर व 82.1nm का टार्क उत्पन्न करता है।



ये भी पढ़ें : कार के नंबर से चंद सेकेंड में पता लगाएं मालिक का नाम और पता, समझे step-by-step पूरा प्रोसस


नोट : पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम से परेशान लोगों ने सीएनजी वाहनों की ब्रिकी को बढ़ावा दिया है, और यही कारण है, कि मारुति और टाटा जैसी कंपनियों की CNG Cars का वेटिंग पीरियड 3 महीने तक पहुंच गया है।


ये भी पढ़ें : Royal Enfield और Alto के पुर्जो से बनी इस Electric Vintage Car ने चुराया सबका दिल, खरीदने के लिए खर्च करने होंगे महज 1.45 रुपये