
Maruti Suzuki FRONX
Maruti FRONX: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अगले दो महीनों में अपनी 2 नई कारों को लॉन्च करने जा रही है। जिसमें सबसे पहले Fornx को लॉन्च किया जायेगा। जबकि Jimny को मई महीने में लॉन्च किये जाने की बात सामने आ रही है। Fornx एक क्रॉस ओवर लाइफस्टाइल कार सेगमेंट में एंट्री करेगी जो ब्रांड के पोर्टफोलियो में ब्रेज़ा से थोड़ा नीचे स्थित होगी। इस कार को मारुति सुजुकी अपने नेक्सा प्रीमियम डीलरशिप के माध्यम से बेचेगी। Fornx को सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, ज़ेटा और अल्फा वेरिएंट में पेश किया जाएगा। लॉन्च से पहले इस कार की कीमत और इंजन का खुलासा हो गया है साथ ही इसकी प्रोडक्शन फाइनल इमेज भी आ चुकी हैं।
इंजन और पावर:
Maruti FRONX के दो पावरट्रेन और तीन ट्रांसमिशन ऑप्शन में आएगी। इसमें 1.0 लीटर तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा जोकि करीब 100PS की पावर और 148NM का टॉर्क देगा। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट के साथ जोड़ा गया है। वहीं रेगुलर 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ भी यह आएगी जोकि 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन से लैस होगा। इस विशेष इंजन को सिग्मा, डेल्टा और डेल्टा+ वेरिएंट में बेचा जाएगा जबकि टर्बो को डेल्टा+, ज़ेटा और अल्फा वेरिएंट में खरीदा जा सकता है।आइये नीचे देखते हैं इसकी माइलेज।
Maruti Fronx 1.2 petrol MT does 21.79 kmpl
Maruti Fronx 1.0 turbo petrol MT does 21.5 kmpl
Maruti Fronx 1.0 turbo petrol AT does 20.01 kmpl
मिलेंगे शानदार फीचर्स:
मारुति सुज़ुकी FRONX में कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, जियो-फेंस, नैविगेशन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 6 एयरबैग्स, 360 व्यू कैमरा और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार की एक्स-शो रूम कीमत 6.99 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
यह भी पढ़ें: नई हुंडई वर्ना पहले से हुई कितनी बेहतर खरीदने से पहले जानिए पूरी डिटेल
Image credit: turbocharged
Published on:
10 Apr 2023 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
