27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Thar को चुनौती देने 7 जून को आ रही है Maruti Jimny! जानिये क्या है महिंद्रा का प्लान B

Jimny Launch: रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति सुजुकी अपनी Jimny भारत में 7 जून को लॉन्च की जा सकती है। यह सिर्फ दो ही वेरिएंट में आएगी जिसमें मैन्युअल और AMT शामिल होंगे। डिजाइन के मामले में यह बेहतर नज़र आती है और...

2 min read
Google source verification
jimny_launch.jpg

Maruti Suzuki Jimny launch: ऑफ रोडिंग की चाहत रखने वालों के लिए अब मारुति सुजुकी अपनी नई Jimny को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। 4 डोर्स और एक छोटे इंजन के साथ जिमनी महिंद्रा थार को चुनौती देने के लिए तैयार है। लेकिन थार के सिंहासन को हिला पाना मारुति सुजुकी के लिए मुश्किल भरा हो सकता है, मारुति सुजुकी की कारों में हमेशा से ही क्वालिटी और सेफ्टी को लेकर इशू ही रहा है, कंपनी की ज्यादतर गाड़ियां सेफ्टी के मामले कमजोर ही रही हैं।

इसलिए अब ग्राहक अन्य ब्रांड्स की तरफ मूव कर रहे हैं... एक समय था 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में सबसे ज्यादा कारें मारुति सुजुकी की ही होती थी,लेकिन अब नंबर्स काफी कम होते जा रहे हैं। अब ग्राहक अपने पैसे की वैल्यू को गंभीरता से ले रहा है, इसलिए वो टाटा, महिंद्रा और हुंडई जैसे ब्रांड्स की कारें खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहा है।




7 जून को आएगी Jimny!

रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति सुजुकी अपनी Jimny भारत में 7 जून को लॉन्च की जा सकती है। यह सिर्फ दो ही वेरिएंट में आएगी जिसमें मैन्युअल और AMT शामिल होंगे। डिजाइन के मामले में यह बेहतर नज़र आती है और इसमें स्पेस भी ठीक है। बताया जा रहा है कि कंपनी इसे 10 लाख के अन्दर लॉन्च कर सकती है। इसे सिटी से लेकर हाइवे और ऑफ रोडिंग के लिए यूज़ किया जा सकता है। नई jimny की परफॉरमेंस कैसी है इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।



माइलेज का हुआ खुलासा:

Maruti Jimny में 1.5L का पेट्रोल इंजन लगा है, यह मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। ARAI के मुताबिक Jimny का मैन्युअल वेरिएंट एक लीटर में 16.94km (MT) की माइलेज ऑफर करता है, जबकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ इसकी माइलेज एक लीटर फ्यूल में 16.39km (AT) आती है।ह दो वेरिएंट में ही मिलेगी जिसमें Zeta MT/AT और Alpha MT/AT शामिल हैं। नई Jimny में 4WD का ऑप्शन मिलेगा।

इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट शामिल हैं। इतना ही नहीं इसमें Suzuki का AllGrip Pro 4×4 ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड रूप में मिलता है। यह SUV दो वेरिएंट ऑप्शन- जीटा और अल्फा में आएगी। भारत में इसे 7 कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। इसमें 15 इंच की अलॉय व्हील्स मिलेंगे।



क्या थार के रथ को रोक पाएगी Jimny ?

महिंद्रा थार का जलवा भारत में खूब है और यह बढ़ता ही जा रहा है। यह 2WD और 4WD ऑप्शन में आती है, ग्राहक आपनी जरूरत के हिसाब से खरीद सकते हैं। महिंद्रा थार पेट्रोल और डीज़ल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर की क्षमता का इंजन दिया गया है, जो कि 150PS की पावर और 2.2 लीटर का डीज़ल इंजन 130PS की पावर जेनरेट करता है। ये एसयूवी ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट के दौरान 4 स्टार स्कोर करने में सफल रही है, इसलिए सुरक्षा के लिहाज से भी ये काफी बेहतर है।

बताया जा रहा है कि महिंद्रा अपनी थार को 1.5L इंजन में भी लॉन्च करने की तैयारी में है, अब यदि ऐसा हुआ तो jimny का सफर थोड़ा मुश्किलभरा हो सकता है, फिर भले ही इसे 30 हजार से ज्यादा बुकिंग्स क्यों न मिली हो।


यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी की नई कार में मिलेगी 360 डिग्री सेफ्टी