29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लग्जरी कारों को मात देंगे अपडेटेड Maruti S Cross के फीचर्स, जानें नई कीमत

मारुति ने अपनी पापुलर S CROSS को अपडेट कर 2018 वर्जन लॉन्च किया है।आपको बता दें कि इस कार के मार्केट में अचानक एंट्री से खलबली मच गई है।s cross

less than 1 minute read
Google source verification
s cross

पॉवर पावर के लिहाज से देखें तो इसमें इंजन सेम 1.3 लीटर डीजल ही है। यह 89 बीएचपी का पावर और 200 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इंजन 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस है।

नई दिल्ली: मारुति सुजुकी ने मार्केट में चुपचाप से अपनी S CROSS को अपडेट कर 2018 वर्जन लॉन्च किया है। इस नए मॉल में कई सारे नए फीचर्स जोड़े गए हैं।

क्रॉस ओवर के इस नए मॉडल में रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और पैसेंजर सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर्स जोड़े गए हैं। ये फीचर्स सभी वेरिएंट्स में दिये जाएंगे । इसके अलावा अपडेटेड मारुति S Cross के डेल्टा ट्रिम में अब पुश स्टार्ट बटन के साथ स्मार्ट की फंक्शन भी होगा। आपको मालूम हो कि ये पहले रेंज के टॉप ट्रिम्स में अवेलेबल था। इसमें आॅटो फोल्डिंग ORVMs भी होंगे और इनमें टर्न इंडिकेटर्स भी होंगे। इसके अलावा इसमें आॅटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल भी आॅफर किए जाएंगे।