29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maruti New Brezza की बुकिंग्स 1.90 लाख के पार, अब शामिल हुए ये खास कनेक्टिविटी फीचर्स

मारुति सुजुकी ने अपनी नई ब्रेजा (New Brezza) में कुछ नए फीचर्स को शामिल किया है। नई Brezza को अब वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ ही इसके हेड अप डिस्प्ले यूनिट और मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID) के लिए टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की सुविधा को भी जोड़ा गया है। इन फीचर्स को ओवर-द-एयर (ओटीए) अपडेट के रूप में जारी किया गया है।

2 min read
Google source verification
maruti_brezza.jpg

All news Brezza: कार कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी नई ब्रेजा (New Brezza) में कुछ नए फीचर्स को शामिल किया है। नई Brezza को अब वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ ही इसके हेड अप डिस्प्ले यूनिट और मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID) के लिए टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की सुविधा को भी जोड़ा गया है। इन फीचर्स को ओवर-द-एयर (ओटीए) अपडेट के रूप में जारी किया गया है। इतना ही नहीं ग्राहक इकंपनी की वेबसाइट के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं।
|
अपने लॉन्च के बाद से, ऑल न्यू ब्रेज़ा हाई-टेक कॉम्पैक्ट एसयूवी के रूप में चर्चा का विषय बन गई है। लॉन्च के बाद अब तक इसे 1.90 लाख से अधिक बुकिंग्स मिल चुकी है। ब्रेज़ा का नया मॉडल इस बार सभी पर भारी पड़ रहा है, क्योंकि इतनी बुकिंग्स आज तक किसी अन्य गाड़ी को नहीं मिली।

पावरफुल इंजन और बढ़िया माइलेज

नई मारुति ब्रेज़ा में 1.5 लीटर की क्षमता का K15C इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि आपको मारुति एक्सएल6 और अर्टिगा जैस मॉडलों में भी मिलता है। ये इंजन बतौर स्टैंडर्ड 5-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है और 103hp की पावर के साथ 137Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी इसे 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन के साथ भी पेश कर रही है। कंपनी का दावा है कि इस एसयूवी का मैनुअल वेरिएंट 20.15 किलोमीटर प्रतिलीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 19.80 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज़ देता है।

यह भी पढ़ें: भारत में सबसे ज्यादा बिक रही हैं ये 5 छोटी कारें, 31km की माइलेज वाली ये कार पहुंची टॉप पर

सेफ़्टी फीचर्स के तौर पर इस एसयूवी में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), हिल होल्ड एसिस्ट, पिछली सीट पर बच्चो के लिए ISOFIX रियर एंकर्स और 360 डिग्री कैमरा (सेग्मेंट में पहली बार) जैसे फीचर्स मिलते हैं।