
सामने आई मारुति की सेकेंड जनरेशन Ertiga Sports , जानें इस बार क्या है खास
नईदिल्ली: Maruti ने फाइनली अपनी पापुलर कार Ertiga के स्पोर्ट्स एडीशन से पर्दा उठा दिया है। बेहद बोल्ड लुक में पेश की गई इस कार के साथ कंपनी ने अर्टिगा जीटी और अर्टिगा ब्लैक को भी उतारा है। आपको बता दें कि बेहद स्टाइलिश नजर आ रही अर्टिगा जीटी और अर्टिगा ब्लैक में भले ही सामने से देखकर ज्यादा अंतर न नजर आए लेकिन इन कारों में काफी कुछ बदला हुआ है।
सबसे पहले बात करते हैं ertiga sport की नए एक्सटीरियर के साथ सामने आई इस कार को बाहर से स्पॉर्ट्स कार वाला फील देने के लिए बोल्ड लुक दिया गया है । नई अर्टिगा स्पॉर्ट में ग्रिल के चारों ओर सिल्वर हाईलाइट के साथ ही फॉग लैम्प भी दिए गए हैं।
इंटीरियर्स की बात करें तो ertiga sport में ड्युअल टोन कलर का यूज हुआ है। डैशबोर्ड और डोर पैनल पर ग्रे और फॉक्स वुड प्लास्टिक फिनिशिंग दी गई है। अर्टिगा स्पॉर्ट्स में इंडोनेशिया मार्केट में पहले से अवेलेबल अर्टिगा के टॉप वेरियंट वाले फीचर्स ही दिए गए हैं।
इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है। ये इंजन पांच स्पीड यूनिट वाले मैनुअल या चार स्पीड यूनिट वाले ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च होगी।
आपको बता दें कि अर्टिगा स्पोर्ट भारत में कब तक लॉन्च होगी इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।
Published on:
30 Mar 2019 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
