31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत में बंद हुई Maruti Suzuki की ये छोटी कार! 23 सालों से था मार्केट पर कब्ज़ा

Maruti Alto 800: 23 सालों तक लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाली ऑल्टो 800 की बिक्री बंद करने का फैसला कंपनी ने किया है। इंडो-जापानी कंपनी ने घोषणा की है कि मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 का प्रोडक्शन बंद कर दिया गया है.

2 min read
Google source verification
alto_800.jpg

Maruti Alto 800 Discontinued: भारतीय कार बाजार की सबसे ज्यादा बिकने वाली और एंट्री लेवल हैचबैक कार Alto को अब आप खरीद नहीं पायेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 23 सालों तक लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाली ऑल्टो 800 की बिक्री बंद करने का फैसला कंपनी ने किया है। इंडो-जापानी कंपनी ने घोषणा की है कि मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 का प्रोडक्शन बंद कर दिया गया है और स्टॉक में जितनी भी गाड़ियां बची हैं, उनकी बिक्री के बाद इस मॉडल को discontinue कर दिया जाएगा। इस कार की एक्स-शो रूम कीमत 3 3.54 लाख रुपये से शुरू होती है। अब कंपनी भारत में छोटी एंट्री लेवल कार के रूप में Alto K10 की बिक्री ही जारी रखेगी।



क्यों बंद करनी पड़ी बिक्री:

रिपोर्ट्स के मुताबिक देश में 1 अप्रैल से प्रभावी होने वाले BS6 चरण 2 मानदंडों का पालन करने के लिए ऑल्टो 800 को अपग्रेड करना मुश्किल था, अगर ऐसा किया जाता तो इसकी कीमत बढ़ जाती। पिछले कुछ महीने से इस कार की बिक्री में भी लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। यह एक सस्ती कार है जिसने उन तमाम लोगों के कार खरीदने के सपने को पूरा किया था जोकि सस्ती छोटी कार खरीदने की सोचते हैं। यह कार 800cc इंजन के साथ आती है और इसकी परफॉरमेंस ने किसी को निराश नही किया। कार में स्पेस अच्छा था और यह सिटी और हाइवे पर भी बेहतर प्रदर्शन करती है।



अब बिकेगी सिर्फ Alto K10:

एंट्री लेवल कार के रूप में अब मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 की बिक्री जारी रहेगी जोकि कुछ समय पहले ही लॉन्च। इस कार की एक्स-शो रूम कीमत 3.99 लाख से शुरू होती है। Alto K10में कंपनी ने कई एडवांस फीचर्स को शामिल किया है, इसमें ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। कार में कंपनी ने K-सीरीज 1.0-लीटर इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 67 hp की पावर जेनरेट करता है।

यह भी पढ़ें: 6 लाख से कम कीमत ये SUV बनी Nissan के लिए गेम चेंजर