17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maruti Baleno के इस वेरिएंट ने मचाई धूम! कमाल के फीचर्स के चलते 60% से ज्यादा लोगों ने चुना ये मॉडल

New Maruti Baleno में कंपनी ने कई एडवांस फीचर्स को शामिल किया है, जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाते हैं। इस कार में हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं जो कि सेग्मेंट में पहली बार देखने को मिलता है। कंपनी जल्द ही इसके CNG वेरिएंट को भी बाजार में पेश करने की तैयारी कर रही है।

3 min read
Google source verification
maruti_baleno_new_interior-amp.jpg

2022 Maruti Suzuki Baleno Interior

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने हाल ही में अपनी मशहूर प्रीमियम हैचबैक कार Maruti Baleno के सेकेंड जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया है। आकर्षक लुक, दमदार इंजन क्षमता और एडवांस फीचर्स से सजी इस कार की कीमत 6.35 लाख रुपये से लेकर 9.49 लाख रुपये के बीच तय की गई है। कुल चार ट्रिम में आने वाली इस कार के टॉप Zeta और Alpha वेरिएंट को सबसे ज्यादा खरीदार मिल रहे हैं।

इस वेरिएंट में कंपनी ने 6 एयरबैग मिलते हैं जो कि कार के डुअल-फ्रंट सीट, फ्रंट साइड और कर्टन एयरबैग के तौर पर आते हैं। आपको बता दें कि, Hyundai i20 और Glanza के बाद मारुति बलेनो ही प्रीमियम हैचबैक सेग्मेंट की दूसरी कार है जिसमें 6 एयरबैग मिलते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन वेरिएंट्स को सबसे ज्यादा तकरीबन 60% बुकिंग मिली है।

जैसा कि हमने आपको बताया कि नई Maruti Baleno को कुल चार ट्रिम में पेश किया गया है। इसमें सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा शामिल हैं। जहां सिग्मा और डेल्टा वेरिएंट में केवल डुअल फ्रंट एयरबैग मिलते हैं वहीं जेटा और अल्फा वेरिएंट 6 एयरबैग के साथ बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें पावर-फोल्डिंग मिरर, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, और ऑटो क्लाइमेट-कंट्रोल जैसे उपकरण मिलते हैं।


वहीं Zeta वैरिएंट सेगमेंट में पहली बार 360-डिग्री कैमरा और हेड-अप डिस्प्ले के साथ-साथ क्रूज़ कंट्रोल, मिरर के अंदर ऑटो-डिमिंग जैसे फीचर्स के साथ आता है। इसके अलावा AMT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के लिए ग्राहक Delta वेरिएंट का चुनाव कर सकते हैं। इसमें हिल-होल्ड के साथ ईएसपी मिलता है, जो टॉप-स्पेक अल्फा वेरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन के लिए भी उपलब्ध हैं।

इंजन क्षमता:

नई Baleno में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त डुअलजेट K12N पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। ये इंजन 90hp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि ये कार 22.94 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेत देने में सक्षम है और बहुत जल्द ही इसका CNG वेरिएंट भी बिक्री के लिए पेश किया जाएगा।


बुकिंग्स के आंकड़ों पर गौर करें तो तकरीबन 20 प्रतिशत लोगों ने AMT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वेरिएंट का चुनाव किया है। हाल ही में कंपनी ने घोषणा की है कि उसने महज 6 हफ्तों के भीतर ही नई Baleno के 50,000 यूनिट्स की बुकिंग दर्ज कर ली है, इतना ही नहीं लॉन्च वाले दिन ही कंपनी ने 25,000 यूनिट्स की बुकिंग प्राप्त की है। बता दें कि, मारुति बलेनो अपने सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग प्रीमियम हैचबैक कार है।

यह भी पढें: वाहन मालिक सावधान! 1 अप्रैल से पहले करा लें ये काम वरना देना होगा भारी जुर्माना

अन्य फीचर्स के तौर पर इस कार में LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, एक Arkamys- ट्यूनेड साउंड सिस्टम, एक रियरव्यू कैमरा, Apple CarPlay और Android Auto के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और क्रूज़ कंट्रोल शामिल हैं। ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स को बरकरार रखा गया है। कीमत की बात करें तो Baleno Zeta वेरिएंट की कीमत 8,09,000 रुपये और Alfa वेरिएंट की कीमत 8,99,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है।


बड़ी खबरें

View All

कार

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग