17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 सालों से देश की पसंदीदा सेडान है Maruti की ये कार, हर महीने बिकती हैं 21 हजार यूनिट्स

Maruti Swift Dzire है देश की सबसे ज्यादा बिकने सेडान ( sedan ) नए फीचर्स के साथ काफी पसंद की जा रही है डिजायर

less than 1 minute read
Google source verification
dzire

10 सालों से देश की पसंदीदा सेडान है Maruti की ये कार, हर महीने बिकती हैं 21 हजार यूनिट्स

नई दिल्ली:मारुति सुजुकी इंडिया के मुताबिक बीते 10 सालों में स्विफ्ट डिजायर ( Maruti Swift Dzire ) देश की सबसे ज्यादा बिकने सेडान ( Sedan ) है। आंकड़ों के मुताबिक 2018-19 के दौरान कंपनी ने 2.5 लाख से अधिक यूनिट बेची गईं। यानी कंपनी ने हर महीने 21 हजार से ज्यादा यूनिट सेल की। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के मार्केटिंग एंड सेल्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शशांक मनोहर ने बताया कि नए फीचर्स के साथ डिजायर शुरुआत से ही पसंद की जा रही है।

ड्राइविंग लाइसेंस की जगह जारी होंगे यूनिवर्सल स्मार्ट कार्ड, जानें क्या है पूरी खबर

कंपनी ने पिछले साल डिजायर को नए सिरे से मॉडिफाई किया था। जिसके बाद इस कार ( car ) की डिमांड तेजी से बढ़ गई। थर्ड जेनरेशन डिजायर की बिक्री लगभग 20 फीसदी अधिक है। चलिए आपको इस कार के बारे में कुछ खास बातें-

इंजन और माइलेज-

डिजायर ( Maruti Swift Dzire ) पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन वेरिएंट में आती है। इसमें 1197cc पेट्रोल और 1248cc डीजल इंजन दिया है। दोनों इंजन 4 सिलेंडर से लैस हैं। कार में बैक पैसेंजर्स के लिए रियर एसी वेंट्स भी दिए हैं। डिजायर का पेट्रोल इंजन 21.21 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल इंजन 28.40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

बदल गया है कार-बाइक से संबंधित इंश्योरेंस नियम, दंगे या बाढ़ में खराब होने पर मिलेगा क्लेम

सेफ्टी फीचर्स है शानदार-

डिजायर के वर्तमान मॉडल में नए सेफ्टी नोर्म्स के चलते कई हाईटेक फीचर्स दिए हैं। कार में ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स, एंट्री-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ईबीडी, ISOFIX, स्पीड अलर्ट, बेल्ट रिमाइंडर, पार्किंग सेंसर, पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे।

कीमत- डिजायर की कीमत 5.85 लाख से शुरू होती है ।

जल्द लॉन्च होंगी ये suvs, Hyundai Creta को देंगी मात, देखें तस्वीरें