
कस्टमर्स को Maruti का तोहफा, 1 महीने तक फ्री में होगी कार सर्विस, ऑफर सीमत समय तक
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति ( Maruti Suzuki ) अपनी बेहतरीन कस्टमर सर्विस के लिए जानी जाती है। एक बार फिर मारुति ने अपने कस्टमर्स को शानदार ऑफर दिया है। दरअसल मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपने ग्राहकों के लिए मानसून ( monsoon ) कार सर्विस कैंप ( car service ) शुरू किया है । 20 जून से शुरू हुए इस मानसून सर्विस कैंप के तहत मारुति की गाड़ियों का फ्री कॉम्प्लीमेंट्री व्हीकल हेल्थ ( Free car service ) चेकअप किया जाएगा ।
कंपनी ने पिछले साल भी इस तरह का सर्विस ऑफर दिया था । कंपनी की तरफ से इस तरह का सर्विस कैंप लगाए जाने की वजह मानसून सीजन में वाहन की कंडीशन को ठीक करना है, जिससे ग्राहक को मानसून सीजन में वाहन को लेकर किसी तरह की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े । आपको मालूम हो कि ये सर्विस देश भर में मारुति सर्विस सेंटरों पर 20 जुलाई तक मिलेगी ।
यानि अगर आपके पास भी मारुति की कार है तो आप आज ही मारुति के सर्विस सेंटर पर जाकर अपनी कार की सर्विसिंग करा सकते हैं वो भी एकदम मुफ्त।
Published on:
21 Jun 2019 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
