
Maruti Suzuki Jimny
देश-विदेश की बड़ी कार निर्माता कंपनियाँ इस साल भारत में कई शानदार कारें लॉन्च करने वाली हैं। इन्हीं कार निर्माता कंपनियों में मारुति सुज़ुकी (Maruti Suzuki) भी शामिल है। मारुति सुज़ुकी इस साल कई बेहतरीन कारें देश में लॉन्च करने वाली है। इन्हीं में से एक है कंपनी की 5 डोर एसयूवी मारुति सुज़ुकी जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny)। काफी समय से देश में लोग इस कार के लॉन्च होने का इंतज़ार कर रहे हैं। कंपनी ने जनवरी में आयोजित ऑटो एक्सपो (Auto Expo) 2023 में मारुति सुज़ुकी जिम्नी को पेश किया था। तब से लोगों का इस 5 डोर एसयूवी के लिए उत्साह और भी बढ़ गया है। जिम्नी को शानदार एडवांस बुकिंग भी मिल रही है। पर अभी भी लोग बेसब्री से इस कार के लॉन्च होने के इंतज़ार कर रहे हैं। पर उनका इंतज़ार जल्द ही खत्म होने वाला है।
अगले महीने होगी लॉन्च
मारुति सुज़ुकी जिम्नी की देश में लॉन्चिंग का इंतज़ार कर रहे लोगों का इंतज़ार जल्द ही खत्म होने वाला है। इस 5 डोर एसयूवी के देश में लॉन्च होने की घड़ी जल्द ही आने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार नई जिम्नी अगले महीने देश में लॉन्च होगी। मई के अंत तक यह कार देश में लॉन्च होगी। लॉन्च होने के साथ ही इस कार की कीमत का भी खुलासा होगा।
यह भी पढ़ें- 5 डोर वाली कार खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो बाद में पड़ सकता है पछताना
मिलेंगे शानदार फीचर्स
मारुति सुज़ुकी की नई जिम्नी में शानदार फीचर्स मिलेंगे। इस एसयूवी में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, स्मार्ट प्ले प्रो, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 4 स्पीकर्स ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, नैविगेशन, रियर कैमरा, 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलेंगे।
मिलेगी दमदार परफॉर्मेंस
मारुति सुज़ुकी की नई जिम्नी में दमदार परफॉर्मेंस मिलेगी। 4WD होने की वजह से यह कार ऑफरोडिंग के लिए भी बढ़िया रहेगी। इस कार में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। इससे कार को 103 bhp पावर और 134 Nm टॉर्क मिलेगा। साथ ही नई जिम्नी में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स के ऑप्शंस मिलेंगे।
यह भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में भी होती हैं खामियाँ, खरीदने से पहले जानना है ज़रूरी
Published on:
08 Apr 2023 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
