
मारुती ने बेहद मामूली कीमत में लॉन्च किया इस शानदार कार का स्पेशल एडिशन
नई दिल्ली: मारुती सुजुकी की हर कार भारतीयों को पसंद आती है लेकिन इनमें से कई ऐसी हैं जिन्हें खरीदना ग्राहक सबसे ज्यादा पसंद करते हैं, इन्हीं कारों में मारुति सुजुकी की डिजायर भी सबसे आगे है और अब मारुती ने अपनी इस पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट सेडान Dzire के स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया है। कंपनी ने डिजायर के स्पेशल एडिशन को LDi और LXi वैरियंट में उतारा है जो कि बेस मॉडल हैै।
इस कार की खासियत इसके फीचर, लुक्स और इसकी बेहद कम कीमत है जिससे कोई भी आसानी से इस कार को खरीद सकता है। कंपनी ने पिछले साल इस कार के न्यू जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया था जिसके बाद इस कार को ग्राहकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा था। कार को मिले हुए रिस्पॉन्स को देखते हुए कंपनी ने इसके स्पेशल एडिशन को भी लॉन्च कर दिया है। ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन ऑप्शन के साथ आती है।
फीचर और स्पेसिफिकेशन्स
डिजायर के स्पेशल एडिशन मॉडल में 1.2 लीटर K सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 82 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 113 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं अगर डीजल वैरियंट की बात करें तो इसमें 1.3 लीटर मल्टीजेट इंजन लगाया गया है जो 74 bhp की मैक्सिमम पावर और 190 nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों का ऑप्शन मौजूद है।
इस कार में आपको फ्रंट डोर स्पीकर में म्युजिक सिस्टम के साथ ब्ल्यूटुथ, फ्रंट पावर विंडो, रीमोट सेंट्रल लॉकिंग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी और ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स भी मिल जाएंगे। इस कार के LXi पेट्रोल वैरियंट को खरीदने के लिए आपको 5.56 लाख रुपए तो वहीं LXi डीजल स्पेशल एडिशन को खरीदने के लिए 6.56 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) कीमत चुकानी पड़ेगी है।
Published on:
12 Aug 2018 07:58 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
