
Nisaan और Datsun की इन कारों पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, कुछ दिनों का है मौका
नई दिल्ली: दुनियाभर में अपनी जबरदस्त कारों के लिए मशहूर Nisaan और Datsun की कारों पर ग्राहकों को जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर यह डिस्काउंट सिर्फ कुछ ही दिनों का है ऐसे में अगर आप इन दो कंपनियों की कारें खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौका है।
इन कारों पर मिल रहा है डिस्काउंट
डैटसन रेडी गो 800cc: इस कार की मौजूदा कीमत 2.56 लाख से 3.62 लाख रुपये तक है ऐसे में कंपनी की तरफ से इस कार के ऊपर 11,000 रुपये का फ्री इंश्योरेंस और सरकारी कर्मचारियों के लिए 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
डैटसन रेडी-गो 1.0 लीटर: इस कार की कीमत 3.74 लाख से 3.87 लाख रुपये के बीच है साथ ही इस कार पर 14,000 रुपये का फ्री इंश्योरेंस और सरकारी कर्मचारियों के लिए 2,000 रुपये की छूट दी जा रही है।
2018 निसान माइक्रा एक्टिव: इस कार की कीमत 5.03 लाख से 5.98 लाख रुपये के बीच है और कंपनी की तरफ से इसपर 10,000 रुपये की नगद छूट, 20,000 रुपये का फ्री इंश्योरेंस और सरकारी कर्मचारी को 5,000 रुपये की छूट दी जा रही है।
2018 निसान माइक्रा: इस कार को आप 6.19 लाख रुपये से 7.90 लाख रुपये के बीच खरीद सकते हैं और अब इस कार पर कंपनी की तरफ से 12,000 रुपये की नगद छूट, 25,000 रुपये का फ्री इंश्योरेंस, सरकारी कर्मचारी को 5,000 रुपये की छूट और 7.99 प्रतिशत पर ब्याज दर दी जा रही है।
Published on:
11 Aug 2018 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
