
Maruti Suzuki Discount: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में घोषणा की है कि आगामी एक अप्रैल से उसकी कारों की कीमतों में इजाफा होगा। यानी अगले महीने से आपको मारुति की कारें महंगी मिलेंगी। लेकिन दाम बढ़ने से पहले कंपनी ने ग्राहकों को बड़ी बचत का भी मौका दिया है। मार्च के इस महीने में मारुति अपनी 5 कारों पर 67,000 रुपये तक का बड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। यानी अब कल से 3 दिन बचें हैं इन डिस्काउंट का लाभ उठाने का, क्योंकि उसके बाद आपको ज्यादा कीमत देनी होगी नई कार खरीदने के लिए।
वाहनों के निर्माण में लागत मूल्य बढ़ने के कारण वाहनों की कीमत में ये इजाफा किया जा रहा है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि, "लागत कम करने और आंशिक रूप से वृद्धि को ऑफसेट करने के लिए मारुति सुजुकी लगातार प्रयासरत है, लेकिन बावजूद इसके कीमत में वृद्धि करना अनिवार्य हो गया है। लेकिन अभी तक कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि किस मॉडल पर कितने दाम बढ़ेंगे। वैसे हर बार की तरह इस बार भी कीमतों में इजाफा अलग-अलग मॉडलों पर निर्भर करेगा, यानी जो कार जितनी महंगी होगी उसके दाम उतने ही महंगे होंगे। कीमतें बढ़ने से इसका सीधा असर ग्राहकों की जेब पर ही पड़ेगा।
किस कार पर है कितना डिस्काउंट
जानकारी के लिए बता दें कि ये सभी डिस्काउंट सिर्फ 31 मार्च तक ही लागू रहेंगे, ज्यादा जानकारी के लिए मारुति सुजुकी शो-रूम से संपर्क कीजिये।
Updated on:
29 Mar 2023 09:56 am
Published on:
28 Mar 2023 06:44 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
