script

अब सड़कों पर नहीं दिखेगी की ये कार, इस वजह से कंपनी ने 34 साल बाद लिया ये फैसला

locationनई दिल्लीPublished: Oct 26, 2018 03:32:32 pm

Submitted by:

Vinay Saxena

वहीं मारुति अपनी Eeco Van और एंट्री लेवल Alto 800 जैसी कारों के सेफ्टी फीचर्स पर कंपनी काम कर रही है।

omni

अब सड़कों पर नहीं दिखेगी की ये कार, इस वजह से कंपनी ने 34 साल बाद लिया ये फैसला

नई दिल्ली: अपने बेहद पापुलर प्रोडक्ट्स में से एक मारुति omni का प्रोडक्शन पूरे 34 साल के बाद कंपनी बंद कर रही है । कंपनी ने ये फैसला अपने कस्टमर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया है। मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आरसी भारगव ने कहा, “कुछ चुनिंदा मॉडल्स आने वाले सुरक्षा मापदंडों पर नहीं उतर सकते हैं, इनमें Maruti Omni भी शामिल है।” भार्गव ने आगे कहा,”Maruti 800 हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मॉडल था लेकिन हमें इसे बंद करना पड़ा, ऐसे ही हमें Maruti Omni के उत्पादन को भी बंद करना पड़ेगा।” रिपोर्ट्स की मानें तो अगर ये कारें आने वाले सुरक्षा मापदंडों पर ये कारें खरी नहीं उतर पाएंगी, जिसको लेकर इंजीनियर्स की टीम लगातार काम कर रही है। वहीं मारुति अपनी Eeco Van और एंट्री लेवल Alto 800 जैसी कारों के सेफ्टी फीचर्स पर कंपनी काम कर रही है।
Maruti की इस सेडान कार पर मिल रहा है 57,500 रूपए का डिस्काउंट, नाम जानकर तुरंत खरीदेंगे आप

आपको बता दें कि Maruti Suzuki Omni को साल 1984 में लॉन्च किया गया था। यह भारत की और मारुति की सबसे पापुलर कारों में से एक रही है। 34 साल के सफर में इस कार को 2 बार अपडेट किया गया है। 1998 और 2005 में । 1998 में कार में पहली बार बदलाव किया गया, जहां इसमें हेडलैंप्स के साथ इसके स्टॉन्स को थोड़ा चौड़ा किया गया। वहीं, 2005 में इसकी डिजाइन को थोड़ा सुधारा गया और इसमें नया डैशबोर्ड दिया गया।
Maruti Suzuki Omni में 796सीसी, 3-सिलिंडर इंजन लगा है। कार 4-स्पीड ट्रांसमिशन सिस्टम से लैस है।

ट्रेंडिंग वीडियो