25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मारुति सुजुकी की इन 5 कारों में आई खराबी, 9125 गाड़ियों को वापस बुलाया

निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) को अपनी 9125 कारों को वापस मंगवाना पड़ा है। कंपनी ने Ciaz, Brezza, Ertiga, XL6 और Grand Vitara की 9125 यूनिट्स को Recall किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2 नवंबर से 28 नवंबर 2022 के बीच बनी इन कारों की फ्रंट सीट बेल्ट्स में खराबी आई है

less than 1 minute read
Google source verification
maruti_suzuki_recalls.jpg

Maruti Suzuki recalls: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) को अपनी 9125 कारों को वापस मंगवाना पड़ा है। कंपनी ने Ciaz, Brezza, Ertiga, XL6 और Grand Vitara की 9125 यूनिट्स को Recall किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2 नवंबर से 28 नवंबर 2022 के बीच बनी इन कारों की फ्रंट सीट बेल्ट्स में खराबी आई है जिसकी वजह से कंपनी को इन्हें रिकॉल करना पड़ा है। कंपनी पहले इसकी जांच करेगी और खराबी पाए जाने पर फॉल्ट्री पार्ट का रिप्लेसमेंट करेगी। कंपनी ने अपने ग्राहकों से कहा कि अगर आपके पास भी इनमें से कोई भी गाड़ी है और उसमें समस्या आ रही है तो वे अपने डीलर या वर्कशॉप को संपर्क कर सकते हैं। आपको बता दें कि कंपनी इसके लिए ग्राहक से किसी भी तरह का कोई शुल्क नही लेगी।


रिकॉल की ये घटना कोई पहले बार नहीं हुई है, इससे पहले भी मारुति सुजुकी की कारों में खराबी पाई गई है जिसके चलते कंपनी को गाड़ियों को वापस बुलाना पड़ा। मारुति सुजुकी के अलावा भी कई ऑटो कंपनियों के सामने रिकॉल की समस्या आई है। लेकिन अच्छी बात यह है कि बिना किसी चार्ज के कंपनी इस समस्या का हल करती है।

यह भी पढ़ें: Tata Nano अब इलेक्ट्रिक अवतार में करेगी वापसी! जानिए कब होगी लॉन्च

जनवरी से मारुति सुजुकी की कारें खरीदना होगा महंगा

अगले साल (जनवरी) से मारुति सुजुकी की नई कार खरीदना महंगा हो जायेगा, हर साल की इस बार की नए साल में कारें महंगी हो जायेगी। लागत में बढ़ोतरी की वजह से कंपनी को यह कदम उठाना पड़ा है। लेकिन किस कार पर कितने दाम बढ़ेंगे इस बारे में अभी जानकारी सामने नही आई है।