22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंद हो गई Maruti की ये मशहूर SUV! नए अवतार में आ रही Vitara का है लोगों को इंतज़ार, बुकिंग शुरू

Maruti S-Cross को बंद किए जाने के बाद कंपनी जल्द ही बाजार में अपनी नई मिड-साइज एसयूवी Vitara को पेश करेगी। बताया जा रहा है कि ये एसयूवी हाल ही में पेश की गई Toyota Hyryder पर बेस्ड होगी।

2 min read
Google source verification
maruti_suzuki_s-cross-amp.jpg

Maruti Suzuki S-Cross discontinued

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) जल्द ही अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करने में लगी है। कंपनी बाजार में अपनी नई Vitara को लॉन्च करने जा रही है, इसी ख़बर आ रही है कि Maruti S-Cross को कंपनी ने डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है।

आगामी 20 जुलाई को कंपनी घरेलू बाजार में अपनी नई विटारा को पेश करेगी, जो कि टोयोट की हाल ही में पेश हुई Toyota Hyryder पर बेस्ड नई मिड-साइज़ एसयूवी होगी। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मारुति सुजुकी के कुछ डीलरशिप द्वारा ये जानकारी साझा की गई है कि, एस-क्रॉस को डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है।

एक्सप्रेस ड्राइव्स की रिपोर्ट के अनुसार देश के कुछ डीलरशिप पर मारुति सुजुकी की आने वाली नई मिड-साइज़ एसयूवी की बुकिंग लेना भी शुरू कर चुके हैं। संभवत: कंपनी इसे सुजुकी विटारा के नाम से बाजार में उतारेगी। हालांकि डीलरशिप पर अभी S-Cross के कुछ यूनिट्स मौजूद हैं, जिनका स्टॉक जल्द ही क्लीयर किया जा रहा है। इस एसयूवी के केवल मैनुअल वेरिएंट्स का ही चुनाव किया जा सकता है और वो भी सीमित संख्या में ही उपलब्ध हैं।


आगामी मारुति सुजुकी विटारा का 20 जुलाई को पेश किया जाएगा, और अगस्त में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। बाजार में आने के बाद, विटारा भारत में मारुति की सबसे महंगी पेशकश होगी और हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, निसान किक्स, स्कोडा कुशाक और वोक्सवैगन ताइगुन जैसे मॉडलों को टक्कर देगी।

यह भी पढें: आ रही है Maruti की ये पावरफुल SUV, कम कीमत और फीचर्स करेगी Thar की छुट्टी

विटारा उसी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी जिस पर हाल ही में पेश किया गया Toyota Hyryder बेस्ड है। यहां तक कि इस एसयूवी की आपूर्त टोयोटा द्वारा मारुति सुजुकी को की जाएगी और संभावना है कि दोनों SUVs में कुछ डिज़ाइन एलिमेंट, बॉडी पैनल और यहां तक कि इंजन भी एक समान हो सकते हैं।


हाइब्रिड तकनीक से लैस होगा इंजन:

इंजन की बात करें तो Maruti Suzuki Vitara में वही 1.5-लीटर हाइब्रिड इंजन दिया जाएगा जो Hyryder में दिया गया है। ये इंजन, हाइब्रिड मोटर के साथ 113 bhp और 141 Nm का टार्क जेनरेट करता है, जिसे ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। मोटर को 177.6V लिथियम-आयन बैटरी (Hyryder के समान) से जोड़े जाने की संभावना है जो 25km तक का माइलेज देने में सक्षम होगी।


होगी मारुति सुजुकी की सबसे महंगी कार:

हालांकि लॉन्च से पहले Maruti के इस आने वाली एसयूवी की कीमत के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि संभवत: इसकी कीमत 20 लाख रुपये तक हो सकती है, जो कि इसे देश में मारुति सुजुकी की सबसे महंगी कार बनाएगा। हालांकि मारुति सुजुकी अपनी तरफ से इस एसयूवी की कीमत को कम से कम रखने की पूरी कोशिश करेगी, क्योंकि कंपनी की छवि भारतीय बाजार में एक किफायती कार निर्माता की है।