
Maruti का शानदार ऑफर: बिना खरीदे घर ले जाएं नई कार, डाउन पेमेंट का झंझट भी नहीं
नई दिल्ली।
Maruti Suzuki Subscription Program: अब बिना खरीदे भी आप कार ( Buy A New Car ) के मालिक बन सकते हैं। जी हां, मारुति सुजुकी ( Maruti Suzuki Car Offers ) एक ऐसा ही सब्सक्राइब प्रोग्राम लेकर आई है। जिसके तहत आप बिना खरीदे मारुति सुजुकी की नई कार घर ले जा सकते हैं। इसके लिए आपको कोई डाउन पेमेंट भी नहीं करना होगा। हालांकि, प्रोग्राम सब्सक्रिप्शन के तहत आपको हर महीने के हिसाब से कंपनी को भुगतान करना होगा। वहीं, कंपनी ने इस सर्विस को अभी दिल्ली, एनसीआर ( नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम ) और बेंगलुरु में शुरू किया है। इसके लिए मारुति ने माइल्स ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजीज के साथ समझौता किया है।
कौन सी कार ले सकते हैं?
मारुति सुजुकी सब्सक्राइब प्रोग्राम के तहत आप मारुति सुजुकी अरीना डीलरशिप की स्विफ्ट, डिजायर, विटारा ब्रेजा और अर्टिगा, जबकि नेक्सा ( Nexa ) डीलरशिप की बलेनो, सियान और एक्सएल6 को ले बिना खरीदे मासिक शुल्क पर घर ले जा सकते हैं। इस प्रोग्राम में सब्सक्रिप्शन का टेन्योर आप अपने मुताबिक चुन सकते हैं। कंपनी आपको 12 महीने से 48 महीने तक का ऑप्शन देती है। टेन्योर खत्म होने के बाद इसे बढ़ा सकते हैं। साथ ही आप दूसरी कार ले सकते हैं या फिर उसे मार्केट प्राइस पर खरीद सकते हैं।
मंथली कितने पैसे देने होंगे?
मारुति सुजुकी सब्सक्राइब प्लान के तहत आपको मंथली भुगतान करना होगा। इसके लिए कोई डाउन पेमेंट नहीं देना होगा। अगर आप दिल्ली में स्विफ्ट Lxi वेरियंट 48 महीने के लिए लेते हैं, तो आपको हर महीने 14,463 रुपये देने होंगे। इस मंथली चार्ज में कार का मेनटेनेंस, इंश्योरेंस और 24×7 रोडसाइड असिस्टेंस शामिल है। इसी तरह हैदराबाद में इसी कार का 18,350 रुपये प्रति माह भुगतान करना होगा।
बॉयबैक, मेन्टेनेंस, इंश्योरेंस की सुविधा
सब्सक्रिप्शन सर्विस ऑफर में कई फीचर जैसे कि जीरो डाउन पेमेंट, कार मेन्टेनेंस, इंश्योरेंस, 24×7 रोडसाइड सहायता और नो रिसेल रिस्क आदि शामिल हैं। माइल्स मारुति सुजुकी के डीलर चैनल के जरिए मेन्टेनेंस, इंश्योरेंस कवरेज और रोड साइड सहायता उपलब्ध कराएगी। सबस्क्रिप्शन की अवधि पूरी होने पर कस्टमर बायबैक ऑप्शन सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
Published on:
26 Sept 2020 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
