28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलकुल भी सेफ नही हैं Maruti Suzuki की ये 3 कारें, क्रैश टेस्ट में निकली जीरो, खरीदने से पहले देखें लिस्ट

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की S-Presso, Swift और Ignis ने इस बार निराश कर दिया है। टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में हमेशा रहने वाली ये कारें ग्लोबल एनकैप(Global NCAP) क्रैश टेस्ट में फेल हो गई हैं।

2 min read
Google source verification
maruri_zero_2023.jpg

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की S-Presso, Swift और Ignis ने इस बार निराश कर दिया है। टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में हमेशा रहने वाली ये कारें ग्लोबल एनकैप(Global NCAP) क्रैश टेस्ट में फेल हो गई हैं। इनमें किसी को एक स्टार तो किसी को जीरो स्टार मिला है। माइलेज के लिहाज से ये तीनों कारें भले ही किफायती हों लेकिन सेफ्टी के मामले में फिसड्डी साबित हुई हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको S-Presso, Swift और Ignis को क्रैश टेस्ट में मिली रेटिंग के बारे में जानकारी दे रहे हैं और आपको बता रहे हैं कि क्या आपको ये कारें खरीदनी चाहिए ? अगर आप इनमें से किसी भी कार को खरीदने की सोच रहे हैं तो इस रिपोर्ट को जरूर देखें....

Maruti S-Presso

बजट सेगमेंट में S-Presso एक किफायती कार है। इस कार की एक्स-शो रूम कीमत 4.25 लाख रुपये से शुरू होती है। इस गाड़ी में 1000cc का इंजन लगा है। Maruti S-Presso ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन कैटेगरी में 34 में से 20.03 अंक हासिल कर 1 स्टार पाए हैं। इसमें ड्राइवर और पैसेंजर के सिर और गर्दन को अच्छी सेफ्टी मिली। जबकि ड्राइवर की छाती को खराब सुरक्षा दिखाई दी। चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए, S-Presso ने 49 में से 3.52 अंकों के साथ 0 स्टार स्कोर किया।

Maruti Swift

Swift अपने सेगमेंट की सबसे पॉपुलर कर है। इस कार में 1.2L का पेट्रोल इंजन लगा है। दिल्ली में इसकी एक्स-शो रूम कीमत 5.92 लाख से शुरू होती है, लेकिन सेफ्टी के मामले यह कार वाकई निराश करती है। क्रैश टेस्ट में ड्राइवर और पैसेंजर के सिर व गर्दन को अच्छी सेफ्टी दी हैं। लेकिन ड्राइवर की चेस्ट के लिए सेफ्टी नहीं मिली। स्विफ्ट को एडल्ट प्रोटेक्शन कैटेगरी में 34 में से सिर्फ 19.19 अंक मिले और उसे 1 स्टार मिला। चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन कैटेगरी में, स्विफ्ट ने 49 में से सिर्फ 16.68 अंक के साथ 0 स्टार हासिल किए हैं।

यह भी पढ़ें: Maruti Brezza की जगह लोगों ने खूब खरीदी ये 5 स्टार रेंटिंग वाली सस्ती SUV, जानिए कीमत

Maruti Ignis

Ignis में कार और SUV दोनों का फील देखने को मिलता है। इस कर की एक्स-शो रूम कीमत 5.35 लाख रुपये है। क्रैश टेस्ट में इस कार में 1.2L का पेट्रोल इंजन लगा है। एडल्ट प्रोटेक्शन सेक्शन में 34 में से सिर्फ 16.48 अंक मिले हैं जोकि 1 स्टार बनता है। इस कार में ड्राइवर और पैसेंजर के सिर और गर्दन को सेफ्टी ठीक मिली है जबकि चालक की छाती को कमजोर सुरक्षा मिली है। चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के मामले में Ignis को 49 में से 3.86 अंक के साथ 0 स्टार रेटिंग मिली है।