
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) एक बार फिर भारतीय कार बाजार में अपना कब्ज़ा जमाने की तैयारी कर रही है। कंपनी जल्द ही 3 तीन नई कॉम्पैक्ट SUV को बाजार में उतारेगी, रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस साल दो नई SUV को लेकर आएगी,इसमें पहला आम नई ब्रेजा (New Brezza) का है। इसके अलावा कंपनी एक मिड-साइज की एसयूवी लॉन्च करेगी, जिसका कोडनेम YFG (वाईएफजी) होगा। इतना ही नहीं एक और SUV अगले साल (2023) में भी लॉन्च की जायेगी। आइये जानते हैं इन नए मॉडल्स के बारे में...
Maruti Suzuki New Brezza
भारत में 30 जून को मारुति सुजुकी New Brezza लेकर आ रही है,नया मॉडल लॉन्च के लिए एक दम तैयार है। All-New Brezza की ऑफिशियल बुकिंग शुरू हो चुकी है। नई ब्रेजा की बुकिंग के लिए टोकन राशि 11,000 रुपये रखी है। इसमें नए डिजाइन से लेकर नया कैबिन भी मिलेगा, साथ ही कई एडवांस्ड फीचर्स के साथ आ रही है नई ब्रेजा। इसमें आपको 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी मिलेगा। इसमें Next-Gen Smart Hybrid K-Series इंजन मिलगा, माना जा रहा है कि यह इंजन 1.3L वाला पेट्रोल होगा। इसके अलावा सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 6 airbags और ESP (Electronic Stability Programme) जिसे फीचर्स खास होंगे। इसमें Electric Sunroof की भी सुविधा मिलेगी। नई ब्रेजा में वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रियर एसी वेंट के साथ ऑटोमैटिक एसी और क्रूज कंट्रोल जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।
Maruti Suzuki Jimny
नई Jimny एक लाइफस्टाइल एसयूवी के रूप में अगले साल अप्रैल से जून में दस्तक दे सकती है। नया मॉडल लैडर-ऑन-फ्रेम चेसिस पर बेस्ड होगा। उम्मीद जताई जा रही हैं कि 5-डोर Jimny जनवरी में 2023 ऑटो एक्सपो में अपना ग्लोबल डेब्यू करेगी। इस लंबाई में 4 मीटर से कम होगी और यह महिंद्रा थार 3-डोर से काफी सस्ती होगी। इंजन की बात करने तो इसमें 1.5-लीटर 4-सिलेंडर, K15C माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन होगा। यह इंजन 102bhp और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक से लैस किया जाएगा।
Maruti YTB Coupe
इसके अलावा मारुति सुजुकी एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को भी लाने की तैयार कर रही है, जिसका कोडनेम YTB है। सोर्स के मुताबिक इसे ब्रेजा की पोजिशन में रखा जायेगा। इसे 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किए जाने की उम्मीद है। नई Maruti YTB (मारुति वाईटीबी) फ्यूचरो ई-कॉन्सेप्ट का प्रॉडक्शन वर्जन हो सकती है। खास बात यह है कि इसे भी HEARTECT प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। इसमें 1.5-लीटर K15C पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है जो ज्यादा विद्युतीकरण के साथ एक मजबूत हाइब्रिड होगा।
Updated on:
21 Jun 2022 11:11 pm
Published on:
21 Jun 2022 06:59 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
