30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maruti Suzuki अपनी 17,362 गाड़ियाँ करेगी रिकॉल, जानिए वजह

Maruti Suzuki To Recall Cars: मारुति सुज़ुकी जल्द ही अपनी 17,362 गाड़ियों को रिकॉल करने वाली है। इस बात से कई मारुति सुज़ुकी यूज़र्स को परेशानी हो सकती है।

2 min read
Google source verification
maruti_suzuki_s-presso_and_brezza.jpg

Maruti Suzuki to recall 17,362 cars

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक मारुति सुज़ुकी (Maruti Suzuki) के कई यूज़र्स को जल्द ही झटका लगने वाला है। कंपनी अपनी 17,362 गाड़ियों को रिकॉल करने वाली है। कंपनी अपने चुनिंदा मॉडल्स की गाड़ियों को रिकॉल करेगी। इस बात की जानकारी मारुति सुजुकी ने अपनी सभी ऑफिशियल डीलरशिप्स को भी दे दी है। कंपनी के इस फैसले से इन चुनिंदा मॉडल्स के यूज़र्स को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। हालांकि मारुति सुजुकी के इस फैसले के पीछे एक बड़ी वजह है।

क्या है वजह?

मारुति सुज़ुकी के अपनी 17,362 गाड़ियों को रिकॉल करने की वजह इन गाड़ियों के एक बेहद ही ज़रूरी सेफ्टी फीचर में तकनीकी खराबी होना बताया जा रहा है। यह खराबी इन गाड़ियों के एयरबैग्स में पाई गई है। इसी के चलते मारुति सुज़ुकी अपनी 17,362 गाड़ियों को रिकॉल करने वाली है।


यह भी पढ़ें- शानदार फीचर्स के साथ Citroën की पहली इलेक्ट्रिक कार ë-C3 हुई भारत में पेश, इस दिन से शुरू होगी बुकिंग

किन मॉडल्स की गाड़ियों को किया जाएगा रिकॉल?

मारुति सुज़ुकी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी कंपनी के किन मॉडल्स की गाड़ियों को एयरबैग्स में तकनीकी खराबी की वजह से रिकॉल किया जाएगा। आइए इन पर नज़र डालते हैं।

मारुति सुज़ुकी ऑल्टो के10 (Maruti Suzuki Alto K10)
मारुति सुज़ुकी ब्रेज़ा (Maruti Suzuki Brezza)
मारुति सुज़ुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno)
मारुति सुज़ुकी एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso)
मारुति सुज़ुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara)
मारुति सुज़ुकी इको (Maruti Suzuki Eeco)

मारुति सुज़ुकी ने अपनी ऑफिशियल डीलरशिप्स को इन मॉडल्स की गाड़ियों को रिकॉल करने का निर्देश दे दिया है।

किस समय बनी गाड़ियों को किया जाएगा रिकॉल?

मारुति सुज़ुकी ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 दिसंबर 2022 से लेकर 12 जनवरी 2023 के बीच बनी गाड़ियों को रिकॉल किया जाएगा। इन गाड़ियों के प्रोडक्शन में एयरबैग्स में तकनीकी खराबी आने की वजह से ऊपर दिए गए मॉडल्स की 17,362 गाड़ियों को रिकॉल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- इंडियन आर्मी का हिस्सा बनेगी Mahindra Scorpio, देश की ड्यूटी के लिए जल्द होगी 1470 यूनिट्स डिलीवर

फ्री में किया जाएगा रिप्लेस


मारुति सुज़ुकी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन गाड़ियों को एयरबैग्स में तकनीकी खराबी की वजह से रिकॉल किया जाएगा, उन्हें फ्री में रिप्लेस किया जाएगा। ऐसे में इन गाड़ियों के यूज़र्स को किसी तरह का खर्चा नहीं करना पड़ेगा।