नई दिल्लीPublished: Jan 17, 2023 06:18:15 pm
Tanay Mishra
Mahindra Scorpio In Indian Army Fleet: महिंद्रा की शानदार और दमदार स्कॉर्पिओ भारतीय मार्केट में धूम मचाने के बाद अब कुछ नया करने जा रही है। यह एसयूवी जल्द ही भारतीय सेना का हिस्सा बनने जा रही है।
महिंद्रा ऑटोमोटिव (Mahindra Automotive) भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक है। अपनी दमदार गाड़ियों के लिए जाने जानी वाली महिंद्रा ऑटोमोटिव की एसयूवी महिंद्रा स्कॉर्पिओ (Mahindra Scorpio) कंपनी के इतिहास में बेस्ट सेलिंग और सबसे पॉपुलर कार रही है। इसके साथ ही स्कॉर्पिओ देश की बेस्ट सेलिंग एसयूवी में से भी एक रही है। लंबे समय तक भारतीय मार्केट में कमाल करने के बाद अब इस दमदार कार को जल्द ही एक नया मौक़ा मिलेगा। महिंद्रा स्कॉर्पिओ को यह मौका इंडियन आर्मी (Indian Army) की तरफ से दिया जा रहा है।